{"_id":"694685a79ef9690cd20bb1f5","slug":"body-of-missing-student-found-near-water-tank-in-ambedkar-nagar-love-affair-with-young-man-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"AmbedkarNagar: पानी टंकी के पास मिली लापता छात्रा की लाश, युवक से चल रहा था प्रेम-प्रसंग; पुलिस कर रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
AmbedkarNagar: पानी टंकी के पास मिली लापता छात्रा की लाश, युवक से चल रहा था प्रेम-प्रसंग; पुलिस कर रही जांच
अमर उजाला नेटवर्क, अंबेडकरनगर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sat, 20 Dec 2025 04:47 PM IST
सार
अंबेडकरनगर में पानी टंकी के पास लापता छात्रा की लाश मिली। उसका एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे पढ़ें और जानें पूरी खबर...
विज्ञापन
anuj crime
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के अंबेडकरनगर में शनिवार को 15 वर्षीय छात्रा का शव पानी टंकी के पास मिला। खबर मिली तो घरवाले रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
घटना राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआई कला गांव की है। यहां पानी टंकी के पास नसरुद्दीनपुर निवासी राधेश्याम की पुत्री स्नेहा (15) की लाश मिली। वह 11वीं की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार, 2 दिसंबर को वह अचानक घर से लापता हो गई थी। इसके बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि छात्रा का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पूर्व में भी वह युवक के साथ घर से चली गई थी। इस पर परिजनों की शिकायत के बाद युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर उसे जेल भेजा गया था। युवक जेल से बाहर आया था। इसके बाद छात्रा फिर लापता हो गई। अब उसकी लाश मिली है।
