{"_id":"6976509bda2d4c1321080a17","slug":"buildings-lit-up-with-lights-republic-day-celebrations-everywhere-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1023-149477-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: झालरों से जगमग हुई इमारतें, हर ओर गणतंत्र दिवस का उल्लास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: झालरों से जगमग हुई इमारतें, हर ओर गणतंत्र दिवस का उल्लास
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:49 PM IST
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को झालरों से जगमगाया कलेक्ट्रेट परिसर।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। जिले में गणतंत्र दिवस का पर्व सोमवार को हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर शहर के बाजारों से लेकर प्रमुख चौराहे, सरकारी व निजी भवन लाल, सफेद व हरे रंग की तिरंगी रोशनी से अलग ही छटा बिखेर रहे हैं। सरकारी व निजी संस्थानों के साथ स्कूल कॉलेजों में गणतंत्र दिवस का पर्व मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बच्चे, युवा और बूढ़े सभी गणतंत्र की खुशियों में सराबोर हैं।
सरकारी इमारतें व शहर के प्रमुख स्थल आकर्षक ढंग से सजाए गए हैं। भवनों पर लगी झालरें तिरंगे के रंग से रोशन हो रही हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन समेत सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण होगा। स्कूली बच्चे प्रभात फेरी निकालेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रहेगी। इस दौरान डीएम अनुपम शुक्ला कलेक्ट्रेट में जबकि पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर पुलिस कार्यालय भवन में तिरंगा फहराएंगे। गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर की सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में भी ध्वजारोहण के बाद विभिन्न सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट, तहसील भवन, पुलिस लाइन, नगर पालिका, जिला अस्पताल समेत शहर की प्रमुख इमारतें दिलकश अंदाज में सजाई गई हैं। गुब्बारे व झालरों को तिरंगे की शक्ल में सजाया गया है। केसरिया, सफेद व हरे रंग में बिजली की झालरें मनमोहक छटा बिखेर रही हैं। सुबह 8:30 बजे सभी सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान होगा। सुबह 9:30 बजे पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद तिरंगा फहराएंगे। इसके बाद पुलिस के जवान परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।
Trending Videos
सरकारी इमारतें व शहर के प्रमुख स्थल आकर्षक ढंग से सजाए गए हैं। भवनों पर लगी झालरें तिरंगे के रंग से रोशन हो रही हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन समेत सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण होगा। स्कूली बच्चे प्रभात फेरी निकालेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रहेगी। इस दौरान डीएम अनुपम शुक्ला कलेक्ट्रेट में जबकि पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर पुलिस कार्यालय भवन में तिरंगा फहराएंगे। गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर की सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में भी ध्वजारोहण के बाद विभिन्न सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट, तहसील भवन, पुलिस लाइन, नगर पालिका, जिला अस्पताल समेत शहर की प्रमुख इमारतें दिलकश अंदाज में सजाई गई हैं। गुब्बारे व झालरों को तिरंगे की शक्ल में सजाया गया है। केसरिया, सफेद व हरे रंग में बिजली की झालरें मनमोहक छटा बिखेर रही हैं। सुबह 8:30 बजे सभी सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान होगा। सुबह 9:30 बजे पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद तिरंगा फहराएंगे। इसके बाद पुलिस के जवान परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
