{"_id":"69764ff6ed1bab4fc90d3d0f","slug":"took-oath-to-vote-made-aware-through-rangoli-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1023-149469-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: मतदान की दिलाई शपथ, रंगोली से किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: मतदान की दिलाई शपथ, रंगोली से किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:46 PM IST
विज्ञापन
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बीएनकेबी पीजी कॉलेज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं, विशेषकर युवा पीढ़ी को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना और वरिष्ठ व नव-मतदाताओं को सम्मानित करना था।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को लोकतंत्र के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई और मतदान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अपने परिवार, पड़ोसियों और आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। डीएम ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और उन्हें बिना किसी प्रलोभन के, लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए मतदान करना चाहिए। इससे पूर्व शनिवार को भी राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इन कार्यक्रमों में संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसके अतिरिक्त, मेहंदी, रंगोली, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
वरिष्ठ और नव-मतदाताओं का सम्मान
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में, जिलाधिकारी ने लोकतंत्र के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाने के साथ-साथ 80 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर में एसआईआर के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ अनुपमा उपाध्याय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अमरावती, संगीता, रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार और शिक्षक राजितराम को भी उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहली बार मतदाता बने युवा मतदाताओं को भी सम्मानित किया गया।
Trending Videos
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को लोकतंत्र के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई और मतदान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अपने परिवार, पड़ोसियों और आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। डीएम ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और उन्हें बिना किसी प्रलोभन के, लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए मतदान करना चाहिए। इससे पूर्व शनिवार को भी राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इन कार्यक्रमों में संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसके अतिरिक्त, मेहंदी, रंगोली, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वरिष्ठ और नव-मतदाताओं का सम्मान
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में, जिलाधिकारी ने लोकतंत्र के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाने के साथ-साथ 80 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर में एसआईआर के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ अनुपमा उपाध्याय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अमरावती, संगीता, रोजगार सेवक धर्मेंद्र कुमार और शिक्षक राजितराम को भी उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहली बार मतदाता बने युवा मतदाताओं को भी सम्मानित किया गया।
