सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ambedkar Nagar News ›   Not only bookish knowledge, the students will be introduced to a new world

Ambedkar Nagar News: किताबी ज्ञान ही नहीं, नई दुनिया से रूबरू होंगी छात्राएं

संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर Updated Sun, 25 Jan 2026 10:48 PM IST
विज्ञापन
Not only bookish knowledge, the students will be introduced to a new world
कटेहरी ​स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तिवारीपुर
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। जिले के आठ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की छह से 12 तक की छात्राएं किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि अब नई दुनिया से भी रूबरू होंगी। छात्राएं विज्ञान केंद्र, संग्रहालय, ऐतिहासिक स्थल, शैक्षिक संस्थान और सामाजिक गतिविधियों से जुड़े स्थानों को देखेंगी, जिससे पढ़ाई में आसानी होने के साथ-साथ सीखने का मौका भी मिलेगा।
Trending Videos

केजीबीवी में अधिकतर छात्राएं ग्रामीण परिवेश से आती हैं। यह भ्रमण नई जानकारी से रूबरू होने का माध्यम बनेगा। प्रतिनिधि या डीएम एक्सपोजर विजिट को रवाना करेंगे। इसके लिए प्रति विद्यालय 1.72 लाख की दर से 13.76 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। छात्राओं को 15 से 25 फरवरी के बीच शैक्षिक भ्रमण कराने का शिड्यूल तय है। बजट से बच्चियों के लिए लग्जरी बस, बैनर, दोपहर का लंच आदि की व्यवस्था की जाएगी। एक्सपोजर विजिट के दौरान सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बच्चियां शिक्षिकाओं और वार्डनों की निगरानी में ही भ्रमण करेंगी। एक्सपोजर विजिट के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों की छह सदस्यीय समिति का गठन होगा। जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, सदस्य के तौर पर मुख्य विकास अधिकारी सदस्य, मुख्य चिकित्साधिकारी, एआरटीओ प्रशासन, पुलिस अधीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। डीएम से अनुमोदित करवाकर राज्य परियोजना कार्यालय भेजा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन




इनसेट-

नए स्थान देखने से सोच का बढ़ेगा दायरा



एक्सपोजर विजिट से बच्चियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे खुलकर अपनी बात रखना सीखेंगी। समूह में यात्रा करने से उनमें अनुशासन और सहयोग की भावना विकसित होगी। जिले के आठ कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं को लाभ मिलेगा। इससे नए स्थान देखने से सोच का दायरा बढ़ेगा। भ्रमण के दौरान बच्चियां किताबों में पढ़ी चीजों व स्थलों को करीब से समझ सकेंगी। समूह में बाहर निकलने से उनमें सहयोग की भावना का विकास होने के साथ उनकी से झिझक दूर होगी।

- शैलेश कुमार पटेल, बीएसए
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed