{"_id":"6908f4aa61f0fdca01043d7b","slug":"cold-and-shortness-of-breath-increased-the-problem-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-144666-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: सर्दी-जुकाम और सांस की तकलीफ ने बढ़ाई परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Ambedkar Nagar News: सर्दी-जुकाम और सांस की तकलीफ ने बढ़ाई परेशानी
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर             
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 12:00 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                अंबेडकरनगर। जिला अस्पताल में सोमवार को ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। पंजीकरण कक्ष के बाहर लंबी कतारें लगीं, जहां परचों के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कतार में धक्का-मुक्की की स्थिति भी देखी गई। अस्पताल प्रशासन ने व्यवस्थाओं को सुधारने की कोशिश की, लेकिन भीड़ को नियंत्रित नहीं किया जा सका।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
अस्पताल में केवल चार फिजीशियन मौजूद थे, फिर भी मरीजों को इलाज के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। मौसम में हो रहे बदलाव का असर अब लोगों की सेहत पर साफ़ दिखने लगा है। आम लोग सर्दी-जुकाम और बुखार से परेशान हैं, जबकि बुजुर्ग सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। सोमवार को ओपीडी में लगभग 1200 मरीजों ने इलाज करवाया, जिनमें से 200 से 250 मरीज श्वसन रोगों से ग्रस्त थे। चिकित्सकों ने उनका इलाज किया और लोगों को सर्दी से बचाव की सलाह दी।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
आभा आईडी बनी समस्या
फोटो- 20
सद्दरपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में सोमवार को ओपीडी और अन्य विभागों में मरीजों की भारी भीड़ देखी गई। मरीजों और परिजनों ने बताया कि आभा आईडी प्रणाली में तकनीकी दिक्कतों के कारण पंजीकरण में काफी परेशानी हुई और उन्हें लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा।
आईडी सिस्टम में बाधा के कारण पर्चा बनवाने और काउंटर पर पंजीकरण कराने में देरी हुई। इसके चलते कतारें लंबी हो गईं और मरीजों को धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। ओपीडी में चिकित्सक पूरे दिन व्यस्त रहे, लेकिन इसके बावजूद मरीजों को उपचार के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
मौसम ने बदलाव किया तो बढ़ी समस्या
सोमवार को जिला अस्पताल इलाज कराने आए बूढ़नपुर कुर्की बाजार के रहने सामू ने बताया कि मौसम के बदलाव के बाद उनकी सांस उखड़ गई। वह पहले से ही दवा लेते आ रहे हें लेकिन अब समस्या अधिक हुई तो दवा लेने आने पड़ा।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
दिवाली के बाद समस्या बढ़ी
सुल्तानपुर जिले के गोलहनपारा गांव के रहने वाले जगन्नाथ ने बताया कि उनकी उम्र 80 वर्ष है। सांस की पुरानी समस्या है लेकिन दिवाली के बाद से मौसम में परिवर्तन के बाद अचानक सांस बढ़ गई है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मरीजों की रही भीड़
मौसम के कारण मरीजों की कुछ संख्या बढ़ी है। सोमवार को सामान्य दिनों की अपेक्षा भीड़ बढ़ जाती है। इन सबके बाद भी इलाज के लिए आने लोगों का पूरा ध्यान रखा गया। सभी को दवाएं व जांच कराई गई।
- डॉ. पीएन यादव, सीएमएस
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                अस्पताल में केवल चार फिजीशियन मौजूद थे, फिर भी मरीजों को इलाज के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। मौसम में हो रहे बदलाव का असर अब लोगों की सेहत पर साफ़ दिखने लगा है। आम लोग सर्दी-जुकाम और बुखार से परेशान हैं, जबकि बुजुर्ग सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। सोमवार को ओपीडी में लगभग 1200 मरीजों ने इलाज करवाया, जिनमें से 200 से 250 मरीज श्वसन रोगों से ग्रस्त थे। चिकित्सकों ने उनका इलाज किया और लोगों को सर्दी से बचाव की सलाह दी।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            आभा आईडी बनी समस्या
फोटो- 20
सद्दरपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में सोमवार को ओपीडी और अन्य विभागों में मरीजों की भारी भीड़ देखी गई। मरीजों और परिजनों ने बताया कि आभा आईडी प्रणाली में तकनीकी दिक्कतों के कारण पंजीकरण में काफी परेशानी हुई और उन्हें लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा।
आईडी सिस्टम में बाधा के कारण पर्चा बनवाने और काउंटर पर पंजीकरण कराने में देरी हुई। इसके चलते कतारें लंबी हो गईं और मरीजों को धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। ओपीडी में चिकित्सक पूरे दिन व्यस्त रहे, लेकिन इसके बावजूद मरीजों को उपचार के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ी।
मौसम ने बदलाव किया तो बढ़ी समस्या
सोमवार को जिला अस्पताल इलाज कराने आए बूढ़नपुर कुर्की बाजार के रहने सामू ने बताया कि मौसम के बदलाव के बाद उनकी सांस उखड़ गई। वह पहले से ही दवा लेते आ रहे हें लेकिन अब समस्या अधिक हुई तो दवा लेने आने पड़ा।
दिवाली के बाद समस्या बढ़ी
सुल्तानपुर जिले के गोलहनपारा गांव के रहने वाले जगन्नाथ ने बताया कि उनकी उम्र 80 वर्ष है। सांस की पुरानी समस्या है लेकिन दिवाली के बाद से मौसम में परिवर्तन के बाद अचानक सांस बढ़ गई है।
मरीजों की रही भीड़
मौसम के कारण मरीजों की कुछ संख्या बढ़ी है। सोमवार को सामान्य दिनों की अपेक्षा भीड़ बढ़ जाती है। इन सबके बाद भी इलाज के लिए आने लोगों का पूरा ध्यान रखा गया। सभी को दवाएं व जांच कराई गई।
- डॉ. पीएन यादव, सीएमएस