{"_id":"690a4574a555419c68040bbe","slug":"devotees-will-take-a-dip-of-faith-lamps-will-be-offered-on-the-ghats-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-144732-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी, घाटों पर होगा दीपदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी, घाटों पर होगा दीपदान
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Tue, 04 Nov 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
टांडा के महादेवा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के स्नान का जायजा लेते डीएम व एसपी।
- फोटो : शहर में मीडिया से बातचीत करते औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता।
विज्ञापन
Trending Videos
अंबेडकरनगर। कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को सरयू व तमसा नदी के विभिन्न घाटों, श्रवण क्षेत्र और गोविंद साहब तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ उमडेगा। भोर चार बजे से स्नान, दर्शन और पूजन का क्रम शुरू हो गया। शाम को घाटों और सरोवरों पर दीपदान के साथ देव दीपावली का आयोजन किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने वृहद स्तर पर तैयारियां की हैं। डीएम अनुपम शुक्ला और एसपी अभिजीत आर. शंकर ने अधिकारियों संग घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती और भीड़ प्रबंधन के निर्देश दिए। श्रवण क्षेत्र धाम में लगभग दो हजार श्रद्धालुओं के स्नान की संभावना है। शाम को यहां 21 हजार दीप जलाए जाएंगे। काशी से आए पुरोहित विशेष डमरू आरती करेंगे।श्रवण क्षेत्र न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ. अनुपम पांडेय की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। यहां चार घाटों, भगवान श्रीराम, शिव, हनुमान मंदिरों, श्रवण कुमार समाधि और मुख्य मंदिर परिसर को दीपों से सजाया गया है। एडीएम रंजीत कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा सिंह, सीओ सिटी नीतीश कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
आलापुर में चाक-चौबंद इंतजाम
आलापुर तहसील क्षेत्र के आठ प्रमुख घाटों चहोड़ा, बिड़हर, रामबाग, चाड़ीपुरपुर, माझा कम्हरिया, बलुआ घाट और गोविंद साहब सरोवर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्नान के दौरान पुलिस, गोताखोरों, लेखपालों और अमीनों की ड्यूटी लगाई गई है।डीएम व एसपी, एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ प्रदीप चंदेल ने चहोड़ा और रामबाग घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
हंसवर में ड्रोन से निगरानी
सरयू नदी के केवटला, मैंदी, तरौली मुबारकपुर, तिलकारपुर और लंगड़तीर घाटों पर भीड़ नियंत्रण के लिए ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। थाना प्रभारी बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस बल, एसडीआरएफ जवान और गोताखोर तैनात किए गए हैं।
नयागांव में होगा दीपदान कार्यक्रम
सनातन वैदिक आश्रम देवभूमि नयागांव में परंपरागत देव दीपावली के अवसर पर श्री श्री 1008 श्रीनिवास दास वेदांती महाराज के सानिध्य में 51 हजार दीपदान किए जाएंगे। बाबा अवधदास रामदास कुटी पर अतिरिक्त 11 हजार दीप जलाकर आस्था का अनोखा दृश्य साकार किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने वृहद स्तर पर तैयारियां की हैं। डीएम अनुपम शुक्ला और एसपी अभिजीत आर. शंकर ने अधिकारियों संग घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती और भीड़ प्रबंधन के निर्देश दिए। श्रवण क्षेत्र धाम में लगभग दो हजार श्रद्धालुओं के स्नान की संभावना है। शाम को यहां 21 हजार दीप जलाए जाएंगे। काशी से आए पुरोहित विशेष डमरू आरती करेंगे।श्रवण क्षेत्र न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ. अनुपम पांडेय की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। यहां चार घाटों, भगवान श्रीराम, शिव, हनुमान मंदिरों, श्रवण कुमार समाधि और मुख्य मंदिर परिसर को दीपों से सजाया गया है। एडीएम रंजीत कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा सिंह, सीओ सिटी नीतीश कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आलापुर में चाक-चौबंद इंतजाम
आलापुर तहसील क्षेत्र के आठ प्रमुख घाटों चहोड़ा, बिड़हर, रामबाग, चाड़ीपुरपुर, माझा कम्हरिया, बलुआ घाट और गोविंद साहब सरोवर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्नान के दौरान पुलिस, गोताखोरों, लेखपालों और अमीनों की ड्यूटी लगाई गई है।डीएम व एसपी, एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ प्रदीप चंदेल ने चहोड़ा और रामबाग घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
हंसवर में ड्रोन से निगरानी
सरयू नदी के केवटला, मैंदी, तरौली मुबारकपुर, तिलकारपुर और लंगड़तीर घाटों पर भीड़ नियंत्रण के लिए ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। थाना प्रभारी बीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस बल, एसडीआरएफ जवान और गोताखोर तैनात किए गए हैं।
नयागांव में होगा दीपदान कार्यक्रम
सनातन वैदिक आश्रम देवभूमि नयागांव में परंपरागत देव दीपावली के अवसर पर श्री श्री 1008 श्रीनिवास दास वेदांती महाराज के सानिध्य में 51 हजार दीपदान किए जाएंगे। बाबा अवधदास रामदास कुटी पर अतिरिक्त 11 हजार दीप जलाकर आस्था का अनोखा दृश्य साकार किया जाएगा।