{"_id":"6963d9629de2b3a6b006c383","slug":"electricity-supply-was-disrupted-for-hours-causing-inconvenience-to-people-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-148617-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: घंटों बाधित रही बिजली आपूर्ति, लोग परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: घंटों बाधित रही बिजली आपूर्ति, लोग परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्युतनगर (अंबेडकरनगर)। विद्युत वितरण खंड टांडा के अंतर्गत आने वाले आदर्श जनता फीडर की बिजली आपूर्ति पिछले 24 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहने के कारण क्षेत्र की लगभग चार हजार की आबादी को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार सुबह 11 बजे से शुरू हुई यह समस्या रविवार शाम तक भी पूरी तरह हल नहीं हो सकी, जिससे घरेलू कामकाज से लेकर व्यापार तक सब कुछ ठप पड़ गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, टांडा-मया मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य इन दिनों चल रहा है। इसी कार्य के तहत सड़क किनारे लगे विद्युत पोलों को हटाया जा रहा था। इस प्रक्रिया के दौरान, अनजाने में भूमिगत केबल कट गई, जिसके परिणामस्वरूप आदर्श जनता फीडर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। केबल की मरम्मत का कार्य चल ही रहा था कि ट्रांसफार्मर में भी समस्या आ गई। विभाग द्वारा वैकल्पिक ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति को सामान्य किया जा सके। स्थानीय निवासी राजेश, महेश, इनामुल्ला और अख्तर ने बताया कि पिछले एक महीने से पोल हटाने के काम के कारण रोजाना सात से आठ घंटे बिजली कटौती हो रही है। इसके अतिरिक्त, रोस्टर कटौती भी जारी है। लोग लगातार इस असुविधा से त्रस्त हैं और विभाग से शीघ्र सुधार की मांग कर रहे हैं।
आम जनजीवन पर गहरा प्रभाव
बिजली न होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। घरों में पानी की किल्लत हो गई है, इनवर्टर खराब हो गए हैं और मोबाइल चार्ज करने में भी परेशानी हो रही है। आटा चक्कियां बंद होने से दैनिक जीवन प्रभावित हुआ है। छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
केबल कटने से आई दिक्कत
जेई विनायक यादव ने बताया कि भूमिगत केबल कटने के साथ-साथ ट्रांसफार्मर में भी दिक्कत आ गई थी। वर्तमान में वैकल्पिक ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जा रही है और विभाग जल्द से जल्द बिजली बहाल करने का प्रयास कर रहा है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, टांडा-मया मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य इन दिनों चल रहा है। इसी कार्य के तहत सड़क किनारे लगे विद्युत पोलों को हटाया जा रहा था। इस प्रक्रिया के दौरान, अनजाने में भूमिगत केबल कट गई, जिसके परिणामस्वरूप आदर्श जनता फीडर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। केबल की मरम्मत का कार्य चल ही रहा था कि ट्रांसफार्मर में भी समस्या आ गई। विभाग द्वारा वैकल्पिक ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति को सामान्य किया जा सके। स्थानीय निवासी राजेश, महेश, इनामुल्ला और अख्तर ने बताया कि पिछले एक महीने से पोल हटाने के काम के कारण रोजाना सात से आठ घंटे बिजली कटौती हो रही है। इसके अतिरिक्त, रोस्टर कटौती भी जारी है। लोग लगातार इस असुविधा से त्रस्त हैं और विभाग से शीघ्र सुधार की मांग कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आम जनजीवन पर गहरा प्रभाव
बिजली न होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। घरों में पानी की किल्लत हो गई है, इनवर्टर खराब हो गए हैं और मोबाइल चार्ज करने में भी परेशानी हो रही है। आटा चक्कियां बंद होने से दैनिक जीवन प्रभावित हुआ है। छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
केबल कटने से आई दिक्कत
जेई विनायक यादव ने बताया कि भूमिगत केबल कटने के साथ-साथ ट्रांसफार्मर में भी दिक्कत आ गई थी। वर्तमान में वैकल्पिक ट्रॉली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जा रही है और विभाग जल्द से जल्द बिजली बहाल करने का प्रयास कर रहा है।