सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ambedkar Nagar News ›   Roads will be accessible to two thousand people, construction of the road has started

Ambedkar Nagar News: दो हजार आबादी की सुगम होंगी राहें, मार्ग का निर्माण शुरू

संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर Updated Sun, 11 Jan 2026 10:36 PM IST
विज्ञापन
Roads will be accessible to two thousand people, construction of the road has started
विज्ञापन
हजपुरा (अंबेडकरनगर)। अकबरपुर क्षेत्र के कहरा सुलेमपुर गांव और आसपास के सात गांवों के लोगों के लिए वर्षों से चली आ रही आवागमन की समस्या का समाधान होने जा रहा है। बदहाल रास्तों के कारण ग्रामीणों को एक किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी, जो खासकर बरसात के मौसम में और भी विकराल रूप ले लेती थी। जलभराव की स्थिति ऐसी हो जाती थी कि पैदल चलना भी दूभर हो जाता था, जिससे स्कूली बच्चों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ता था।
Trending Videos

कहरा सुलेमपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल के पास से तुरकानीबाग, कहरा, इब्राहिमपुर और हरपुर गांवों को जोड़ने वाला मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में था। इस मार्ग की खस्ताहाली के कारण न केवल स्थानीय निवासियों को असुविधा होती थी, बल्कि यह क्षेत्र के विकास में भी एक बाधा बना हुआ था। वर्षों से ग्रामीण और विद्यालय प्रबंधन इस समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रामीणों के अथक प्रयासों और ग्राम पंचायत की पहल से अब इस समस्या का समाधान होने की उम्मीद जगी है। ग्राम पंचायत द्वारा इस महत्वपूर्ण मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस नए मार्ग के निर्माण से लगभग दो हजार की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
सीमांकन विवाद का हुआ समाधान
इस मार्ग के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा दोनों तहसीलों, जलालपुर और अकबरपुर, के बीच सीमांकन को लेकर चला आ रहा विवाद था। इस विवाद के कारण लंबे समय से रास्ते की पैमाइश नहीं हो पा रही थी। हालांकि, ग्राम प्रधान गयासपुर राजितराम और सुलेमपुर के अशोक कुमार के संयुक्त प्रयासों से सभी खतौनी धारकों को समझाया बुझाया गया, जिसके बाद राजस्व टीमों ने सीमांकन का कार्य संपन्न किया। इस सफलता के बाद ही मार्ग का निर्माण कार्य विधिवत शुरू हो सका है।
ग्रामीणों की उम्मीदें
ग्रामीणों, जिनमें वागीश मिश्रा, गोपाल और राजकुमार जैसे लोग शामिल हैं, का कहना है कि इस मार्ग के बन जाने से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि अतिरिक्त दूरी तय करने की मजबूरी भी खत्म हो जाएगी। इससे समय की बचत होगी और दैनिक जीवन में काफी आसानी आएगी। यह निर्माण कार्य क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed