{"_id":"6935d1a5a79830b9c2070b71","slug":"follow-up-son-rahul-had-strangled-his-mother-sita-to-death-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-146692-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"फॉलोअप: बेटे राहुल ने ही मां सीता की गला दबाकर की थी हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फॉलोअप: बेटे राहुल ने ही मां सीता की गला दबाकर की थी हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्युतनगर (अंबेडकरनगर)। लुंबिनी-दुद्धी हाईवे पर टांडा इलाके में दो दिसंबर की रात दुकान से घर जाते समय सीता जायसवाल की हत्या उसके बेटे राहुल ने गला दबाकर की थी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि वह दुकान पर काम करता था, लेकिन दिनभर की बिक्री का पैसा उसकी मां रखती थी। उसे निजी खर्च भी नहीं दिया जाता था। पैसे मांगने पर डांटती थीं। इसी नाराजगी के चलते राहुल पिछले कुछ महीनों से अपने घरवालों से अलग होकर दुकान चलाना चाहता था, लेकिन उसकी मां और पिता बंटवारे के लिए तैयार नहीं थे। इसी के चलते दो दिसंबर की रात शारदा पब्लिक स्कूल से चकरोड से घर जा रही अपनी मां को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद, गला दबाकर हत्या कर मौके से भाग निकला।
हाजल पट्टी निवासी हीरा मोदनवाल की हजलापुर बाजार में चाय की दुकान है। इस पर उनकी पत्नी सीता, बड़ा बेटा राजू, राजकुमार, राहुल व नीरज हाथ बंटाते थे। दो दिसंबर की रात उनके छोटे भाई जवाहिर के घर पर बर्थडे पार्टी थी। इसके चलते उनके बेटे जल्दी चले गए थे। पति-पत्नी दुकान पर थे। रात आठ बजे राजकुमार खाना लेकर आया था। टिफिन देने के बाद वह भी पार्टी में शामिल होने के लिए वापस लौट गया था। रात करीब नौ बजे उनकी पत्नी सीता भी घर के लिए निकली थीं, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं पहुंची थीं। परिजनों से पूछताछ के दौरान राहुल पर शक होने पर जब उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने मां की हत्या की बात कबूल की। सीओ शुभम कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos
पुलिस पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि वह दुकान पर काम करता था, लेकिन दिनभर की बिक्री का पैसा उसकी मां रखती थी। उसे निजी खर्च भी नहीं दिया जाता था। पैसे मांगने पर डांटती थीं। इसी नाराजगी के चलते राहुल पिछले कुछ महीनों से अपने घरवालों से अलग होकर दुकान चलाना चाहता था, लेकिन उसकी मां और पिता बंटवारे के लिए तैयार नहीं थे। इसी के चलते दो दिसंबर की रात शारदा पब्लिक स्कूल से चकरोड से घर जा रही अपनी मां को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद, गला दबाकर हत्या कर मौके से भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाजल पट्टी निवासी हीरा मोदनवाल की हजलापुर बाजार में चाय की दुकान है। इस पर उनकी पत्नी सीता, बड़ा बेटा राजू, राजकुमार, राहुल व नीरज हाथ बंटाते थे। दो दिसंबर की रात उनके छोटे भाई जवाहिर के घर पर बर्थडे पार्टी थी। इसके चलते उनके बेटे जल्दी चले गए थे। पति-पत्नी दुकान पर थे। रात आठ बजे राजकुमार खाना लेकर आया था। टिफिन देने के बाद वह भी पार्टी में शामिल होने के लिए वापस लौट गया था। रात करीब नौ बजे उनकी पत्नी सीता भी घर के लिए निकली थीं, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं पहुंची थीं। परिजनों से पूछताछ के दौरान राहुल पर शक होने पर जब उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने मां की हत्या की बात कबूल की। सीओ शुभम कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।