{"_id":"6935d21ed8fc6ee76800a240","slug":"munshis-body-found-hanging-from-a-noose-suspicion-of-murder-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-146650-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: फंदे से लटकता मिला मुंशी का शव, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: फंदे से लटकता मिला मुंशी का शव, हत्या की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। सम्मनपुर के मुन्ना वर्मा (35) का शव रविवार भोर घर के कमरे में रस्सी के फंदे के सहारे लटकता मिला। सुबह जानकारी हुई तो परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजनाें ने पुलिस को सूचना दी। मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चला है।
मुन्ना वर्मा क्षेत्र स्थित बाबूराम के ईंट भट्ठे पर मुंशी थे। शनिवार की शाम छह बजे वह घर आए थे। सात बजे खाना खाने के बाद पत्नी वंदना, बेटी नायरा (5) व एक साल के बेटे उत्कर्ष के साथ कमरे में सोने चले गए थे। रविवार को पत्नी जब सोकर उठी तो पति को बिस्तर पर नहीं पाया। इसके बाद वंदना झाड़ूू लगाने लगीं। राशन वाले कमरे के सामने पहुंचने पर पति का रस्सी के सहारे लटकता देख चीख पड़ीं। शोर सुनकर उनके परिवार के लोग और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। डायल 112 पुलिस की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया। मृतक तीन भाइयों में मंझले थे। भाई की मौत के बाद सबसे छोटे भाई ज्ञानचंद व मां चंद्रावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। अचानक पति की मौत से दुखी वंदना रोते रोते बार-बार बेसुध हो जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
Trending Videos
मुन्ना वर्मा क्षेत्र स्थित बाबूराम के ईंट भट्ठे पर मुंशी थे। शनिवार की शाम छह बजे वह घर आए थे। सात बजे खाना खाने के बाद पत्नी वंदना, बेटी नायरा (5) व एक साल के बेटे उत्कर्ष के साथ कमरे में सोने चले गए थे। रविवार को पत्नी जब सोकर उठी तो पति को बिस्तर पर नहीं पाया। इसके बाद वंदना झाड़ूू लगाने लगीं। राशन वाले कमरे के सामने पहुंचने पर पति का रस्सी के सहारे लटकता देख चीख पड़ीं। शोर सुनकर उनके परिवार के लोग और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। डायल 112 पुलिस की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया। मृतक तीन भाइयों में मंझले थे। भाई की मौत के बाद सबसे छोटे भाई ज्ञानचंद व मां चंद्रावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। अचानक पति की मौत से दुखी वंदना रोते रोते बार-बार बेसुध हो जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन