{"_id":"68c86a797c1cdf7fb9055568","slug":"long-queue-from-prescription-to-testing-had-to-wait-for-medicine-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-142054-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: परचा से लेकर जांच तक लंबी कतार, दवा के लिए करना पड़ा इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: परचा से लेकर जांच तक लंबी कतार, दवा के लिए करना पड़ा इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:05 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अंबेडकरनगर। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। रविवार को अवकाश के बाद जैसे ही अस्पताल की ओपीडी खुली, मरीजों की लंबी कतार लग गई। परचा बनवाने से लेकर दवा लेने तक मरीजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
चिकित्सकों से परामर्श लेने और इलाज कराने में मरीजों और उनके तीमारदारों का पसीना छूट गया। भीड़ की वजह से अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाएं नाकाफी रहीं। हालांकि, दोपहर बाद थोड़ी राहत मिली और भीड़ में कमी आई। इस दिन अस्पताल की ओपीडी में 1440 मरीज आए, जिनमें से 180 मरीज वायरल से पीड़ित पाए गए। बढ़ती भीड़ और मौसम परिवर्तन के कारण अस्पताल में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी अतिरिक्त दबाव का सामना करना पड़ा।
केस एक : दवा के लिए मारामारी
जाफरगंज के ताराखुर्द गांव के निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उन्हें दो दिनों से बुखार है। अवकाश के कारण सोमवार को दवा लेने अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन उन्हें करीब एक घंटे कतार में खड़ा रहना पड़ा।
केस दो : परचा बनवाना नहीं रहा आसान
कटेहरी के सोनहरवा गांव के निवासी अरविंद को बंदर ने काट लिया था और वह रैबीज का इंजेक्शन लेने के लिए अस्पताल आए थे। बताया कि परचा बनवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
केस तीन : एक्सरे कराने में लगा आधा घंटा
रामपुर सकरवारी गांव के निवासी संतराम अपने बेटे को लेकर एक्सरे के लिए अस्पताल आए थे, बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण एक्सरे कराने में आधा घंटे से ज्यादा का समय लग गया।
सभी मरीजों का किया गया इलाज
हमारी पूरी कोशिश है कि मरीजों को तुरंत और प्रभावी इलाज दिया जाए। हालांकि, आज सुबह की भीड़ के कारण कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है।
डॉ. पीएन यादव, प्रभारी सीएमएस

Trending Videos
चिकित्सकों से परामर्श लेने और इलाज कराने में मरीजों और उनके तीमारदारों का पसीना छूट गया। भीड़ की वजह से अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाएं नाकाफी रहीं। हालांकि, दोपहर बाद थोड़ी राहत मिली और भीड़ में कमी आई। इस दिन अस्पताल की ओपीडी में 1440 मरीज आए, जिनमें से 180 मरीज वायरल से पीड़ित पाए गए। बढ़ती भीड़ और मौसम परिवर्तन के कारण अस्पताल में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी अतिरिक्त दबाव का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
केस एक : दवा के लिए मारामारी
जाफरगंज के ताराखुर्द गांव के निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उन्हें दो दिनों से बुखार है। अवकाश के कारण सोमवार को दवा लेने अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन उन्हें करीब एक घंटे कतार में खड़ा रहना पड़ा।
केस दो : परचा बनवाना नहीं रहा आसान
कटेहरी के सोनहरवा गांव के निवासी अरविंद को बंदर ने काट लिया था और वह रैबीज का इंजेक्शन लेने के लिए अस्पताल आए थे। बताया कि परचा बनवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
केस तीन : एक्सरे कराने में लगा आधा घंटा
रामपुर सकरवारी गांव के निवासी संतराम अपने बेटे को लेकर एक्सरे के लिए अस्पताल आए थे, बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण एक्सरे कराने में आधा घंटे से ज्यादा का समय लग गया।
सभी मरीजों का किया गया इलाज
हमारी पूरी कोशिश है कि मरीजों को तुरंत और प्रभावी इलाज दिया जाए। हालांकि, आज सुबह की भीड़ के कारण कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है।
डॉ. पीएन यादव, प्रभारी सीएमएस