{"_id":"68c86a2e6d8fbf6ba90b50fa","slug":"st-peters-won-the-band-competition-with-a-brilliant-performance-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1011-142057-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: बैंड प्रतियोगिता में सेंट पीटर्स ने शानदार प्रदर्शन कर मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: बैंड प्रतियोगिता में सेंट पीटर्स ने शानदार प्रदर्शन कर मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:04 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
अंबेडकरनगर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज में सोमवार को जिला स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने देशभक्ति और शास्त्रीय धुनों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। कुल तीन विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सेंट पीटर्स ने शानदार प्रदर्शन कर बाजी मारी है।
प्रतियोगिता में अकबरपुर के जीआईसी इंटर कॉलेज, सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज और तक्षशिला एकेडमी के बैंड टीमों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रस्तुति दी। उद्घाटन सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर बैप्टिस्ट डिसूजा और जीआईसी के प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप यादव ने बैंड टीमों से परिचय प्राप्त कर किया। सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज की बैंड टीम ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए और पहले स्थान पर रही। तक्षशिला एकेडमी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि जीआईसी अकबरपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी बैंड टीमों ने देशभक्ति और शास्त्रीय धुनों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया।
नोडल अधिकारी रीता ने जानकारी दी कि सेंट पीटर्स से 27, जीआईसी से 15 और तक्षशिला से 20 विद्यार्थियों के समूह ने बैंड प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में ड्रेस, इंस्ट्रूमेंट, मार्च, धुन की गुणवत्ता और प्रस्तुतीकरण के समय जैसे मानकों के आधार पर 100 अंकों का मूल्यांकन किया गया था। इस दौरान प्रधानाचार्य फरीदपुर कुतुब की डॉ. तारा वर्मा और निर्णायक के रूप में जीएचएस रामपुर सकरवारी की अर्चना पटेल भी उपस्थित रहीं।

Trending Videos
प्रतियोगिता में अकबरपुर के जीआईसी इंटर कॉलेज, सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज और तक्षशिला एकेडमी के बैंड टीमों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रस्तुति दी। उद्घाटन सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर बैप्टिस्ट डिसूजा और जीआईसी के प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप यादव ने बैंड टीमों से परिचय प्राप्त कर किया। सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज की बैंड टीम ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए और पहले स्थान पर रही। तक्षशिला एकेडमी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि जीआईसी अकबरपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। सभी बैंड टीमों ने देशभक्ति और शास्त्रीय धुनों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नोडल अधिकारी रीता ने जानकारी दी कि सेंट पीटर्स से 27, जीआईसी से 15 और तक्षशिला से 20 विद्यार्थियों के समूह ने बैंड प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में ड्रेस, इंस्ट्रूमेंट, मार्च, धुन की गुणवत्ता और प्रस्तुतीकरण के समय जैसे मानकों के आधार पर 100 अंकों का मूल्यांकन किया गया था। इस दौरान प्रधानाचार्य फरीदपुर कुतुब की डॉ. तारा वर्मा और निर्णायक के रूप में जीएचएस रामपुर सकरवारी की अर्चना पटेल भी उपस्थित रहीं।