{"_id":"695ff87dccc001cda30e8cd8","slug":"now-the-pre-board-exams-will-start-from-january-12-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1011-148428-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: अब 12 जनवरी से शुरू होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: अब 12 जनवरी से शुरू होंगी प्री बोर्ड परीक्षाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की प्री बोर्ड की परीक्षाएं 12 से 23 जनवरी तक चलेंगी। परीक्षा सिर्फ एक पाली में सुबह 11:00 से 2:15 बजे तक होगी। दरअसल, इसके पहले यह परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू होने वाली थी, लेकिन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने ठंड व कोहरे को देखते हुए समय सारिणी बदलने की मांग की थी। इस वजह से समय में परिवर्तन किया गया है।
जिले के माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 9 और 10 जनवरी को अवकाश होने के कारण इन दिनों में होने वाली परीक्षाएं 23 जनवरी को कराई जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसकी समय सारिणी जारी कर दी है। इस वर्ष हाईस्कूल व इंटर के 71,998 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। प्री-बोर्ड परीक्षाओं को मुख्य परीक्षा की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। ताकि विद्यार्थियों को अपने पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद मिल सके। डीआईओएस प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्री-बोर्ड परीक्षाएं पूरी तरह नकलविहीन कराई जाएंगी। प्री-बोर्ड परीक्षा के सफल आयोजन के बाद छात्रों को कमजोर विषयों पर दोबारा अभ्यास का अवसर मिल सकेगा।
Trending Videos
जिले के माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 9 और 10 जनवरी को अवकाश होने के कारण इन दिनों में होने वाली परीक्षाएं 23 जनवरी को कराई जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसकी समय सारिणी जारी कर दी है। इस वर्ष हाईस्कूल व इंटर के 71,998 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। प्री-बोर्ड परीक्षाओं को मुख्य परीक्षा की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। ताकि विद्यार्थियों को अपने पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को समझने में मदद मिल सके। डीआईओएस प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्री-बोर्ड परीक्षाएं पूरी तरह नकलविहीन कराई जाएंगी। प्री-बोर्ड परीक्षा के सफल आयोजन के बाद छात्रों को कमजोर विषयों पर दोबारा अभ्यास का अवसर मिल सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन