{"_id":"696292a4e1e4c8d31c08250e","slug":"dead-body-of-a-youth-found-near-his-house-suspicion-of-murder-expressed-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-148572-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: घर के नजदीक मिला युवक का शव, हत्या की जताई आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: घर के नजदीक मिला युवक का शव, हत्या की जताई आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:25 PM IST
विज्ञापन
उमेश कुमार (फाइल फोटो)
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। जलालपुर कस्बे के फरीदपुर निवासी उमेश कुमार का शव रविवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर लहुलुहान हालत में पड़ा मिलने के बाद क्षेत्र सनसनी फैल गई।
मृतक के भाई रमेश के मुताबिक उनका छोटा भाई उमेश कुमार (36) कस्बे के नरेश आढ़त की दुकान पर पल्लेदारी करता था। शनिवार की सुबह काम पर गया था।
शाम को वापस नहीं लौटने पर उन्होंने सोचा की चाचा प्यारेलाल के घर रुक गया होगा। सुबह शौच के लिए जा रहे कुछ ग्रामीणों ने उमेश को लहुलुहान हालत में देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी उमेश के परिजनों की दी। इसी दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर शव मिलने की जानकारी दे दी। कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
तत्काल नगपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया। मृतक शराब का आदी था। इसके चलते चार साल पूर्व उसकी पत्नी बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गई।
गले और कान पर दिखे चोट के निशान : मृतक के भाई का आरोप है कि उमेश के गले व कान पर चोट के निशान है। आशंका है कि उनके भाई की किसी ने हत्या कर दी है। मृतक के पिता रामदुलार व मां की पूर्व में मौत हो चुकी है। दो भाईयों में मृतक छोटे थे। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।
Trending Videos
मृतक के भाई रमेश के मुताबिक उनका छोटा भाई उमेश कुमार (36) कस्बे के नरेश आढ़त की दुकान पर पल्लेदारी करता था। शनिवार की सुबह काम पर गया था।
शाम को वापस नहीं लौटने पर उन्होंने सोचा की चाचा प्यारेलाल के घर रुक गया होगा। सुबह शौच के लिए जा रहे कुछ ग्रामीणों ने उमेश को लहुलुहान हालत में देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी उमेश के परिजनों की दी। इसी दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर शव मिलने की जानकारी दे दी। कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तत्काल नगपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया। मृतक शराब का आदी था। इसके चलते चार साल पूर्व उसकी पत्नी बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गई।
गले और कान पर दिखे चोट के निशान : मृतक के भाई का आरोप है कि उमेश के गले व कान पर चोट के निशान है। आशंका है कि उनके भाई की किसी ने हत्या कर दी है। मृतक के पिता रामदुलार व मां की पूर्व में मौत हो चुकी है। दो भाईयों में मृतक छोटे थे। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।