{"_id":"6963255859d46e52d80d3039","slug":"body-of-young-man-was-found-hanging-in-room-in-ambedkar-nagar-police-are-investigating-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"AmbedkarNagar News: पेड़ की डाल से फंदे से लटकता मिला युवक का शव, मछली पालन वाले तालाब की रखवाली को गया था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
AmbedkarNagar News: पेड़ की डाल से फंदे से लटकता मिला युवक का शव, मछली पालन वाले तालाब की रखवाली को गया था
अमर उजाला नेटवर्क, अंबेडकरनगर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Sun, 11 Jan 2026 09:51 AM IST
विज्ञापन
सार
अंबेडकरनगर में एक युवक का शव तालाब किनारे लगे पेड़ की डाल से फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
anuj crime
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के अंबेडकरनगर में रविवार की एक युवक का शव पेड़ की डाल से फंदे से लटकता मिला। घरवालों ने देखा तो रोना बिलखना शुरू हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। ग्रामीण परेशान परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
Trending Videos
घटना आलापुर थाना क्षेत्र के महेशपुर मंडप गांव की है। गांव निवासी जयप्रकाश निषाद (45) का शव गांव से करीब 500 मीटर दूर तालाब के पास बरगद के पेड़ से फंदे पर लटकता मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी सावित्री के अनुसार, जयप्रकाश के नाम तालाब का पट्टा था। इसमें वह मछली पालन करते थे। रोजाना तालाब देखने जाते थे। कई बार रात में वहीं रुककर रखवाली करते थे। शनिवार की शाम करीब 7 बजे खाना खाने के बाद वह तालाब की ओर गए थे।
रविवार सुबह ग्रामीणों ने उनका शव पेड़ से लटकता देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मौका मुआयना करके जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।