{"_id":"6962921c7d21d60114066c3f","slug":"special-cleanliness-drive-carried-out-at-the-confluence-of-shravan-dham-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1014-148557-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: श्रवणधाम के संगम तट पर चला विशेष सफाई अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: श्रवणधाम के संगम तट पर चला विशेष सफाई अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रवणक्षेत्र (अंबेडकरनगर)। मातृ-पितृ भक्त के रूप में प्रसिद्ध श्रवणधाम के संगम तट पर शनिवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नदी किनारे उगी अनावश्यक झाड़ियों की कटाई-छंटाई कराई गई, साथ ही घाटों एवं आसपास के क्षेत्रों की व्यापक साफ-सफाई की गई।
सफाई कार्य के लिए बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों के साथ मनरेगा मजदूरों को लगाया गया है। मनरेगा मजदूरों द्वारा संगम घाटों के किनारे-किनारे फैली गंदगी एवं कूड़े का निस्तारण किया गया, जिससे घाटों की स्वच्छता एवं सौंदर्य में सुधार हो सके। 18 जनवरी से प्रारंभ हो रहे श्रवण धाम महोत्सव को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए संगम घाटों को दीपोत्सव के लिए आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। खंड विकास अधिकारी हौसला प्रसाद ने बताया कि महोत्सव को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जा रही हैं।
Trending Videos
सफाई कार्य के लिए बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों के साथ मनरेगा मजदूरों को लगाया गया है। मनरेगा मजदूरों द्वारा संगम घाटों के किनारे-किनारे फैली गंदगी एवं कूड़े का निस्तारण किया गया, जिससे घाटों की स्वच्छता एवं सौंदर्य में सुधार हो सके। 18 जनवरी से प्रारंभ हो रहे श्रवण धाम महोत्सव को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए संगम घाटों को दीपोत्सव के लिए आकर्षक ढंग से सजाया-संवारा जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। खंड विकास अधिकारी हौसला प्रसाद ने बताया कि महोत्सव को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन