{"_id":"68c3216fac26e7a5410904f8","slug":"now-you-will-get-daily-electricity-consumption-information-from-urjaat-app-ambedkar-nagar-news-c-91-1-abn1007-141799-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: अब ऊर्जावान एप से मिलेगी रोजाना बिजली खपत की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: अब ऊर्जावान एप से मिलेगी रोजाना बिजली खपत की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Fri, 12 Sep 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन

.स्मार्ट मीटर लगाता कर्मी।
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। अब उपभोक्ताओं को बिजली खपत की जानकारी घर बैठे मोबाइल पर मिल सकेगी। इसके लिए उन्हें सिर्फ ऊर्जावान एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर, अपनी कनेक्शन संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। एप के जरिए उपभोक्ताओं को प्रतिदिन की बिजली खपत और मासिक बिल की जानकारी प्राप्त होगी।
बिजली विभाग में बिल संबंधी शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। उपभोक्ताओं को समय से सही बिल नहीं मिल पाने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही थी। अब स्मार्ट मीटर के माध्यम से यह समस्या समाप्त होने की उम्मीद है। हर माह की 1 से 5 तारीख के बीच उपभोक्ताओं का बिल स्वतः अपडेट हो जाएगा। इससे बिल में गड़बड़ी की संभावनाएं काफी हद तक खत्म हो जाएंगी। बिजली विभाग स्मार्ट मीटर योजना के तहत उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगा रहा है। इससे न सिर्फ बिलिंग प्रक्रिया पारदर्शी होगी, बल्कि बिजली चोरी पर भी अंकुश लगेगा। जिले के 42 बिजली घरों के माध्यम से कुल 4.30 लाख उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जा रही है। अब तक 20 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। योजना को तेजी से लागू करने के लिए 100 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है।
जल्द ही सभी घरों में होंगे स्मार्ट मीटर: अधीक्षण अभियंता
इस संबंध में अधीक्षण अभियंता अनुभव कुमार ने बताया कि जिले के सभी उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना है। अब तक 20 हजार मीटर लगाए जा चुके हैं। ऊर्जावान एप के माध्यम से उपभोक्ताओं को प्रतिदिन की खपत की जानकारी सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी, जिससे बिलिंग में पारदर्शिता आएगी।

Trending Videos
बिजली विभाग में बिल संबंधी शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। उपभोक्ताओं को समय से सही बिल नहीं मिल पाने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही थी। अब स्मार्ट मीटर के माध्यम से यह समस्या समाप्त होने की उम्मीद है। हर माह की 1 से 5 तारीख के बीच उपभोक्ताओं का बिल स्वतः अपडेट हो जाएगा। इससे बिल में गड़बड़ी की संभावनाएं काफी हद तक खत्म हो जाएंगी। बिजली विभाग स्मार्ट मीटर योजना के तहत उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगा रहा है। इससे न सिर्फ बिलिंग प्रक्रिया पारदर्शी होगी, बल्कि बिजली चोरी पर भी अंकुश लगेगा। जिले के 42 बिजली घरों के माध्यम से कुल 4.30 लाख उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जा रही है। अब तक 20 हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। योजना को तेजी से लागू करने के लिए 100 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जल्द ही सभी घरों में होंगे स्मार्ट मीटर: अधीक्षण अभियंता
इस संबंध में अधीक्षण अभियंता अनुभव कुमार ने बताया कि जिले के सभी उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना है। अब तक 20 हजार मीटर लगाए जा चुके हैं। ऊर्जावान एप के माध्यम से उपभोक्ताओं को प्रतिदिन की खपत की जानकारी सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी, जिससे बिलिंग में पारदर्शिता आएगी।