{"_id":"696944abdb36b427fc0991bf","slug":"opposition-to-the-team-that-arrived-to-install-smart-meters-ambedkar-nagar-news-c-91-1-brp1007-148882-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम का विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम का विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। जलालपुर तहसील क्षेत्र के भियांव गांव में बुधवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब विद्युत उपकेंद्र रफीगंज की बिजली विभाग की टीम स्मार्ट मीटर लगाने के लिए गांव पहुंची। बिना पर्याप्त जानकारी के मीटर बदले जाने की आशंका को लेकर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, जिसके चलते विभागीय टीम को बिना कार्य किए लौटना पड़ा।
ग्रामीणों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने से पहले उन्हें न तो स्पष्ट सूचना दी गई और न ही इसके लाभ और संभावित नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी जल्दबाजी में पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने लगे, जिससे लोगों में असंतोष फैल गया।
रफीगंज विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता राघवेंद्र यादव ने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर गांव में करीब 10 दिन पूर्व सूचना दी गई थी, जिसके बाद नियमानुसार विभागीय टीम ने प्रक्रिया शुरू की थी। हालांकि, ग्रामीणों की असहमति को देखते हुए विभागीय टीम ने फिलहाल स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य रोक दिया और बिना किसी टकराव के लौट गई।
Trending Videos
ग्रामीणों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने से पहले उन्हें न तो स्पष्ट सूचना दी गई और न ही इसके लाभ और संभावित नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी जल्दबाजी में पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने लगे, जिससे लोगों में असंतोष फैल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रफीगंज विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता राघवेंद्र यादव ने ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर गांव में करीब 10 दिन पूर्व सूचना दी गई थी, जिसके बाद नियमानुसार विभागीय टीम ने प्रक्रिया शुरू की थी। हालांकि, ग्रामीणों की असहमति को देखते हुए विभागीय टीम ने फिलहाल स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य रोक दिया और बिना किसी टकराव के लौट गई।
