{"_id":"690109193765a250470c8707","slug":"passengers-demand-daily-operation-of-mumbai-ltt-ambedkar-nagar-news-c-91-1-ame1011-144337-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambedkar Nagar News: यात्रियों की मांग, मुंबई एलटीटी का हर रोज किया जाए संचालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambedkar Nagar News: यात्रियों की मांग, मुंबई एलटीटी का हर रोज किया जाए संचालन
संवाद न्यूज एजेंसी, अम्बेडकरनगर
Updated Tue, 28 Oct 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबेडकरनगर। शहर से मुंबई जाने के लिए वर्तमान में केवल एक ही ट्रेन चलती है, वह भी सप्ताह में सिर्फ एक बार। जबकि मुंबई जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा है। इस कारण जिले के लाखों यात्रियों को परेशनी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मुंबई एलटीटी (22104) को हर रोज चलाए जाने की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं।
इसमें नौकरी पेशा के साथ विद्यार्थी व व्यापारी शामिल हैं। मुंबई के बीच ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ नई रेल सेवा प्रारंभ करने की मांग की है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। बहरहाल इसके लिए लोगों ने कई बार सोशल मीडिया के माध्यम से रेलवे मंत्रालय, अधिकारियों और स्थानीय सांसद को अवगत कराया है। इसके बावजूद अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है।
-- -- -- -- --
क्या बोले लोग
ट्रेन बदलकर करना पड़ता है आवागमन
भियांव निवासी शहनवाज सिद्दकी का कहना है कि वह मुंबई में रियल स्टेट में नौकरी करते हैं। त्योहारों के समय बदलकर लखनऊ, वाराणसी, मुगलसराय से आवागमन करना पड़ता है। ऐसे में परिवार के साथ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
प्रतिनिधि बदलते रहे, पर मांग नहीं हुई पूरी
सैयद मंजूम आकिब मुंबई में हकीम दवाखाना की पुस्तैनी दुकान 20 साल से संभाल रहे हैं। उनका कहना है कि हर पांच साल में प्रतिनिधि बदलते रहते हैं, लेकिन मांग नहीं पूरी हो पाई है। दो से तीन महीने का वेटिंग टिकट मिलता है। एक ही ट्रेन होने से मारामारी है।
किछौछा दरगाह आने वाले लोगों को होती है परेशानी
भियांव निवासी यासिर हयात मुंबई में ट्रैवेल एजेंसी का काम करते हैं। उनका कहना है कि मुंबई के साथ ही विदेशों से आने वाले लोगों को किछौछा दरगाह आने के लिए परेशानी होती है। सीधी ट्रेन न होने से कनेक्टिंग रूट से आना पड़ता है।
इसमें नौकरी पेशा के साथ विद्यार्थी व व्यापारी शामिल हैं। मुंबई के बीच ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ नई रेल सेवा प्रारंभ करने की मांग की है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। बहरहाल इसके लिए लोगों ने कई बार सोशल मीडिया के माध्यम से रेलवे मंत्रालय, अधिकारियों और स्थानीय सांसद को अवगत कराया है। इसके बावजूद अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या बोले लोग
ट्रेन बदलकर करना पड़ता है आवागमन
भियांव निवासी शहनवाज सिद्दकी का कहना है कि वह मुंबई में रियल स्टेट में नौकरी करते हैं। त्योहारों के समय बदलकर लखनऊ, वाराणसी, मुगलसराय से आवागमन करना पड़ता है। ऐसे में परिवार के साथ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
प्रतिनिधि बदलते रहे, पर मांग नहीं हुई पूरी
सैयद मंजूम आकिब मुंबई में हकीम दवाखाना की पुस्तैनी दुकान 20 साल से संभाल रहे हैं। उनका कहना है कि हर पांच साल में प्रतिनिधि बदलते रहते हैं, लेकिन मांग नहीं पूरी हो पाई है। दो से तीन महीने का वेटिंग टिकट मिलता है। एक ही ट्रेन होने से मारामारी है।
किछौछा दरगाह आने वाले लोगों को होती है परेशानी
भियांव निवासी यासिर हयात मुंबई में ट्रैवेल एजेंसी का काम करते हैं। उनका कहना है कि मुंबई के साथ ही विदेशों से आने वाले लोगों को किछौछा दरगाह आने के लिए परेशानी होती है। सीधी ट्रेन न होने से कनेक्टिंग रूट से आना पड़ता है।