{"_id":"6910e599d65cf55dca07fe3b","slug":"a-conspiracy-was-hatched-to-avenge-the-death-of-his-son-amethi-news-c-96-1-ame1002-151966-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: बेटे की मौत का बदला लेने के लिए रची साजिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: बेटे की मौत का बदला लेने के लिए रची साजिश
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 10 Nov 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। टांडा-बांदा हाईवे पर गौरीगंज के पूरे गूजरटोला मोड़ के पास अंकित सिंह पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने रविवार को मुख्य साजिशकर्ता सहित दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मुख्य साजिशकर्ता ने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए अंकित की हत्या की साजिश रचने की बात स्वीकार की। अब तक फायरिंग और साजिश में शामिल आठ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
सीओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अंकित पर फायरिंग मामले के मुख्य साजिशकर्ता गौरीगंज के पूरे सूबेदार मजरे ऐंधी गांव निवासी मोहम्मद इस्लाम, उनका भांजा दौलतपुर मजरे ऐंधी मोहम्मद वसीम और जायस के पूरे घुरंडी मजरे फतेहपर मवइया गांव निवासी रिश्तेदार मोबीन लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर जामों मोड़ के पास कहीं भागने की फिराक में मौजूद हैं। जानकारी पर इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में इस्लाम ने बताया कि बेटे जीशान की मौत का बदला लेने के लिए उसने अंकित की हत्या की साजिश रची थी। इसमें भांजे वसीम और रिश्तेदार मोबीन ने सहयोग किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों ने साजिश रचकर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन अंकित के बच जाने से मंशा पूरी नहीं हो पाई। पुलिस ने बताया कि फायरिंग और साजिश में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
सीओ अखिलेश वर्मा ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि अंकित पर फायरिंग मामले के मुख्य साजिशकर्ता गौरीगंज के पूरे सूबेदार मजरे ऐंधी गांव निवासी मोहम्मद इस्लाम, उनका भांजा दौलतपुर मजरे ऐंधी मोहम्मद वसीम और जायस के पूरे घुरंडी मजरे फतेहपर मवइया गांव निवासी रिश्तेदार मोबीन लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर जामों मोड़ के पास कहीं भागने की फिराक में मौजूद हैं। जानकारी पर इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में इस्लाम ने बताया कि बेटे जीशान की मौत का बदला लेने के लिए उसने अंकित की हत्या की साजिश रची थी। इसमें भांजे वसीम और रिश्तेदार मोबीन ने सहयोग किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों ने साजिश रचकर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन अंकित के बच जाने से मंशा पूरी नहीं हो पाई। पुलिस ने बताया कि फायरिंग और साजिश में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।