{"_id":"69138bf6c09d11e3500a9058","slug":"a-young-man-walking-on-foot-was-crushed-to-death-by-an-out-of-control-vehicle-amethi-news-c-96-1-ame1002-152061-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: पैदल जा रहे युवक की बेकाबू वाहन से कुचलकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: पैदल जा रहे युवक की बेकाबू वाहन से कुचलकर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजार शुकुल। रानीगंज–बाजार शुकुल मार्ग पर सोमवार देर रात पैदल जा रहे एक युवक की बेकाबू वाहन से कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पूरे वक्तावर मजरे फुंदनपुर गांव निवासी हरिहरनाथ पांडेय ने बताया कि उनका बेटा आजाद पांडेय (24) सोमवार रात कुछ काम से पैदल गांव के बाहर गया था। लौटते समय फुंदनपुर तिराहे के पास सामने से आ रहे वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी अभिनेष कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर वाहन और चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिवार पर टूटा गमों का पहाड़
आजाद की मौत की सूचना मिलते ही मां मीना पांडेय रोते हुए लोगों से पूछती रहीं कि कहां है मेरा बेटा। अभी तो बोला था, लौटकर खाना खाता हूं...। यह कहते हुए वह बार-बार बेहोश हो जा रही थीं। पिता हरिहरनाथ पांडेय गमजदा हैं तो भाई सुजीत और अमरनाथ व बहनें अंजली और विनीता का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण और रिश्तेदार परिजनों को दिलासा देते रहे।
Trending Videos
पूरे वक्तावर मजरे फुंदनपुर गांव निवासी हरिहरनाथ पांडेय ने बताया कि उनका बेटा आजाद पांडेय (24) सोमवार रात कुछ काम से पैदल गांव के बाहर गया था। लौटते समय फुंदनपुर तिराहे के पास सामने से आ रहे वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी अभिनेष कुमार ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर वाहन और चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार पर टूटा गमों का पहाड़
आजाद की मौत की सूचना मिलते ही मां मीना पांडेय रोते हुए लोगों से पूछती रहीं कि कहां है मेरा बेटा। अभी तो बोला था, लौटकर खाना खाता हूं...। यह कहते हुए वह बार-बार बेहोश हो जा रही थीं। पिता हरिहरनाथ पांडेय गमजदा हैं तो भाई सुजीत और अमरनाथ व बहनें अंजली और विनीता का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण और रिश्तेदार परिजनों को दिलासा देते रहे।