{"_id":"692f37dba4767d2679037163","slug":"after-hitting-a-van-the-car-collided-with-a-bike-killing-the-youth-amethi-news-c-96-1-ame1002-153537-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: वनरोज से टकराने के बाद बाइक से भिड़ी कार, युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: वनरोज से टकराने के बाद बाइक से भिड़ी कार, युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संग्रामपुर। अमेठी-सुल्तानपुर मार्ग पर मुंशीगंज के परतोष तिराहे के पास मंगलवार को वनरोज से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर बाइक से भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार संग्रामपुर गांव निवासी मनोज कुमार (20) की मौत हो गई। उनके साथ बाइक पर बैठे धीरज कुमार (23) और विशाल कुमार (17) घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार दोनों युवकों व किशोर ने हेलमेट नहीं पहना था।
धीरज ने बताया कि वह मनोज और विशाल के साथ सुल्तानपुर के धम्मौर गांव में कैटरिंग का काम करने जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही कार सड़क पार कर रहे वनरोज से टकरा गई। इसके बाद कार अनियंत्रित हुई और उनकी बाइक से भिड़ गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर वहां से भाग गया।
लोगों की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी नौगिरिवां ले जाया गया। डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। धीरज और विशाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना में मनोज की मौत की सूचना मिली है। उनके परिजनों को जानकारी दे दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर अमेठी रवि कुमार सिंह ने बताया कि सीएचसी नौगिरिवां से मनोज की मौत की सूचना आई थी, लेकिन परिजन शव लेकर घर चले गए हैं।
Trending Videos
धीरज ने बताया कि वह मनोज और विशाल के साथ सुल्तानपुर के धम्मौर गांव में कैटरिंग का काम करने जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही कार सड़क पार कर रहे वनरोज से टकरा गई। इसके बाद कार अनियंत्रित हुई और उनकी बाइक से भिड़ गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर वहां से भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी नौगिरिवां ले जाया गया। डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। धीरज और विशाल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना में मनोज की मौत की सूचना मिली है। उनके परिजनों को जानकारी दे दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर अमेठी रवि कुमार सिंह ने बताया कि सीएचसी नौगिरिवां से मनोज की मौत की सूचना आई थी, लेकिन परिजन शव लेकर घर चले गए हैं।