{"_id":"692f3717d4dbaa273b0e43a7","slug":"newly-married-womans-body-found-hanging-amethi-news-c-96-1-ame1002-153555-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तिलोई। मोहनगंज के कामवापुर मजरे नसरतपुर गांव में नवविवाहिता ममता (20) का शव मंगलवार को कमरे में संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। इसके बाद मायके वालों ने पति सहित ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सियाराम ने बताया कि इसी साल मई में उनकी बेटी ममता ने पड़ोसी संदीप से प्रेम विवाह किया था। दोनों के इस फैसले से संदीप के घरवाले खुश नहीं थे। आए दिन सभी मिलकर ममता को ताना मारते थे। सोमवार शाम सियाराम अपने परिवारवालों के साथ रिश्तेदारी में आयोजित एक समारोह में शामिल होने गए थे।
आरोप है कि इसी बीच मौका पाकर बेटी के ससुरालीजनों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। सियाराम ने दामाद संदीप, सास-ससुर व ननद पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलेगा। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। ममता की मौत के बाद उनकी मां व बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Trending Videos
सियाराम ने बताया कि इसी साल मई में उनकी बेटी ममता ने पड़ोसी संदीप से प्रेम विवाह किया था। दोनों के इस फैसले से संदीप के घरवाले खुश नहीं थे। आए दिन सभी मिलकर ममता को ताना मारते थे। सोमवार शाम सियाराम अपने परिवारवालों के साथ रिश्तेदारी में आयोजित एक समारोह में शामिल होने गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि इसी बीच मौका पाकर बेटी के ससुरालीजनों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। सियाराम ने दामाद संदीप, सास-ससुर व ननद पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलेगा। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। ममता की मौत के बाद उनकी मां व बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।