{"_id":"69138b62a8e9b4d3810ccc2d","slug":"bullet-stuck-in-the-bumper-still-the-car-did-not-stop-two-injured-amethi-news-c-96-1-lu11010-152130-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: बंपर में फंसी बुलेट, फिर भी नहीं रोकी कार, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: बंपर में फंसी बुलेट, फिर भी नहीं रोकी कार, दो घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:45 AM IST
विज्ञापन
केवलापुर मजरे बघवरिया गांव के पास कार में फंसी बुलेट। स्त्रोत सोशल मीडिया
विज्ञापन
अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के केवलापुर मजरे बघवरिया गांव के पास सोमवार शाम तेज रफ्तार कार बुलेट से टकरा गई। टक्कर के बाद बुलेट कार में फंस गई, लेकिन कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। वह करीब 100 मीटर तक बुलेट घसीटकर ले गया। हादसे में बुलेट सवार बैसड़ा निवासी मुरलीधर व राहगीर दुर्गापुर निवासी अशोक कुमार घायल हो गए।
मुरलीधर ने बताया कि वह रात में कस्बे से घर लौट रहे थे। बघवरिया गांव के पास सामने से आ रही कार ने अचानक उनकी बुलेट को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वे सड़क किनारे गिर गए, जबकि बुलेट कार के बंपर में फंस गई। करीब 100 मीटर दूर चालक ने कार सड़क किनारे रोक दी और वहां से चला गया। स्थानीय लोगों ने घायल अशोक और मुरलीधर को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि कार और बुलेट को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
मुरलीधर ने बताया कि वह रात में कस्बे से घर लौट रहे थे। बघवरिया गांव के पास सामने से आ रही कार ने अचानक उनकी बुलेट को टक्कर मार दी। हादसे के बाद वे सड़क किनारे गिर गए, जबकि बुलेट कार के बंपर में फंस गई। करीब 100 मीटर दूर चालक ने कार सड़क किनारे रोक दी और वहां से चला गया। स्थानीय लोगों ने घायल अशोक और मुरलीधर को सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि कार और बुलेट को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन