{"_id":"6910e474b6e97ecdd80c9e96","slug":"candidates-are-confused-with-general-knowledge-and-mathematics-questions-amethi-news-c-96-1-ame1002-151954-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: सामान्य ज्ञान व गणित के सवालों में उलझे परीक्षार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: सामान्य ज्ञान व गणित के सवालों में उलझे परीक्षार्थी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 10 Nov 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
फुरसतगंज इंटर कॉलेज में परीक्षा से पहले बच्चों के अभिलेखों की जांच करते शिक्षक। संवाद
विज्ञापन
अमेठी। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रविवार को जिले के छह केंद्रों पर राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा हुई। परीक्षा में 1,446 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1,067 उपस्थित रहे, जबकि 379 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए सभी केंद्रों पर विशेष प्रबंध किए गए थे। प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई और बैग, मोबाइल समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बाहर रखवाए गए। कक्षों में सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर लगाए गए थे। नोडल अफसरों की तैनाती और सिटिंग प्लान पहले से तय था। सुबह से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों की चहल-पहल बढ़ गई थी।
परीक्षा में सामान्य ज्ञान और गणित से जुड़े कठिन प्रश्नों ने विद्यार्थियों को खूब उलझाया। अमेठी जीजीआईसी केंद्र पर आई छात्रा मोनिका ने बताया कि सामान्य ज्ञान के सवाल जटिल थे, हर प्रश्न को समझने में समय लग रहा था। छात्र भोला ने कहा कि गणित के सवाल मुश्किल थे, आखिरी प्रश्न तक पहुंचने से पहले समय खत्म हो गया।
भोलू ने कहा कि तैयारी तो पूरी थी लेकिन सवाल कठिन होने से गति धीमी पड़ गई। वहीं आकाश ने बताया कि पेपर संतुलित था। उम्मीद है अच्छा परिणाम मिलेगा। छात्रा सुषमा ने कहा कि प्रश्नपत्र दो भागों में था, मगर समय कम पड़ गया। जीजीआईसी गौरीगंज में 246 में से 207, जीजीआईसी अमेठी में 240 में से 142, जीआईसी जामों में 240 में से 159, जीआईसी फुरसतगंज व इन्हौंना में 240 में से 159 और इंटर कॉलेज कालिकन में 240 में से 181 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी छह केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। किसी भी केंद्र से गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। परीक्षा के दौरान अधिकारियों ने निरंतर निरीक्षण किया। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को निर्धारित केंद्र पर सुरक्षा के बीच जमा कराया गया।
Trending Videos
परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए सभी केंद्रों पर विशेष प्रबंध किए गए थे। प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई और बैग, मोबाइल समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बाहर रखवाए गए। कक्षों में सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर लगाए गए थे। नोडल अफसरों की तैनाती और सिटिंग प्लान पहले से तय था। सुबह से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों की चहल-पहल बढ़ गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा में सामान्य ज्ञान और गणित से जुड़े कठिन प्रश्नों ने विद्यार्थियों को खूब उलझाया। अमेठी जीजीआईसी केंद्र पर आई छात्रा मोनिका ने बताया कि सामान्य ज्ञान के सवाल जटिल थे, हर प्रश्न को समझने में समय लग रहा था। छात्र भोला ने कहा कि गणित के सवाल मुश्किल थे, आखिरी प्रश्न तक पहुंचने से पहले समय खत्म हो गया।
भोलू ने कहा कि तैयारी तो पूरी थी लेकिन सवाल कठिन होने से गति धीमी पड़ गई। वहीं आकाश ने बताया कि पेपर संतुलित था। उम्मीद है अच्छा परिणाम मिलेगा। छात्रा सुषमा ने कहा कि प्रश्नपत्र दो भागों में था, मगर समय कम पड़ गया। जीजीआईसी गौरीगंज में 246 में से 207, जीजीआईसी अमेठी में 240 में से 142, जीआईसी जामों में 240 में से 159, जीआईसी फुरसतगंज व इन्हौंना में 240 में से 159 और इंटर कॉलेज कालिकन में 240 में से 181 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सभी छह केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। किसी भी केंद्र से गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। परीक्षा के दौरान अधिकारियों ने निरंतर निरीक्षण किया। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को निर्धारित केंद्र पर सुरक्षा के बीच जमा कराया गया।