{"_id":"691389065d1eaa7bfa0b91c4","slug":"cm-expected-to-attend-inauguration-of-medical-college-amethi-news-c-96-1-ame1008-152075-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण में सीएम के आने की उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण में सीएम के आने की उम्मीद
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। तिलोई के पूरे गोबरे में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग की ओर से करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का 90 फीसदी काम पूरा हो गया है। नववर्ष में इसका लोकार्पण होना है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की उम्मीद है। जिलाधिकारी संजय चौहान ने कार्यदायी संस्था को समय से काम पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।
जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलें, इसके लिए वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था। वर्ष 2024 तक मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा कर लिया जाना था, लेकिन कार्यदायी संस्था की लापरवाही से निर्माण में देरी हुई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के पेंच कसे तो निर्माण में तेजी आई और अब तक 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
प्रशासनिक भवन, हाॅस्टल भवन, लेक्चर भवन, जेआर एसआर हॉस्टल, प्राचार्य आवास, मेस, अन्य अलग-अलग टाइप के आवास भवन बन गए हैं। 300 बेड का अस्पताल भवन निर्माणाधीन है। 200 बेड के रेफरल अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में शामिल किया गया है। 31 दिसंबर तक सभी भवन हैंडओवर होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना का लोकार्पण किया था, इसलिए उन्हीं से शिलान्यास कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी ताकत झोंके हुए है।
डीएम संजय चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का 90 फीसदी काम पूरा हो गया है। कार्यदायी संस्था को शेष 10 फीसदी काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। कहा कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज भवन का लोकार्पण कराए जाने की उम्मीद है।
एमबीबीएस व नर्सिंग की कक्षाएं शुरू
मेडिकल कॉलेज में पहले सत्र 2025-26 में मिली एमबीबीएस की 100 सीटों के सापेक्ष प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। वहीं 11 पैरामेडिकल कोर्स के 230 सीटों के सापेक्ष नर्सिंग की भी कक्षाएं शुरू हो गई हैं। सभी पदों पर नियुक्ति हो गई हैं।
Trending Videos
जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलें, इसके लिए वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था। वर्ष 2024 तक मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा कर लिया जाना था, लेकिन कार्यदायी संस्था की लापरवाही से निर्माण में देरी हुई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के पेंच कसे तो निर्माण में तेजी आई और अब तक 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासनिक भवन, हाॅस्टल भवन, लेक्चर भवन, जेआर एसआर हॉस्टल, प्राचार्य आवास, मेस, अन्य अलग-अलग टाइप के आवास भवन बन गए हैं। 300 बेड का अस्पताल भवन निर्माणाधीन है। 200 बेड के रेफरल अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में शामिल किया गया है। 31 दिसंबर तक सभी भवन हैंडओवर होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना का लोकार्पण किया था, इसलिए उन्हीं से शिलान्यास कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी ताकत झोंके हुए है।
डीएम संजय चौहान ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का 90 फीसदी काम पूरा हो गया है। कार्यदायी संस्था को शेष 10 फीसदी काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। कहा कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज भवन का लोकार्पण कराए जाने की उम्मीद है।
एमबीबीएस व नर्सिंग की कक्षाएं शुरू
मेडिकल कॉलेज में पहले सत्र 2025-26 में मिली एमबीबीएस की 100 सीटों के सापेक्ष प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। वहीं 11 पैरामेडिकल कोर्स के 230 सीटों के सापेक्ष नर्सिंग की भी कक्षाएं शुरू हो गई हैं। सभी पदों पर नियुक्ति हो गई हैं।