{"_id":"6912390520ca6417850633b0","slug":"congress-workers-angry-over-fertilizer-shortage-protest-amethi-news-c-96-1-ame1008-152022-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: खाद की किल्लत से बिफरे कांग्रेसी, प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: खाद की किल्लत से बिफरे कांग्रेसी, प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 11 Nov 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते यूथ कांग्रेस पदाधिकारी। संवाद
विज्ञापन
अमेठी सिटी। रबी सीजन में डीएपी की किल्लत को लेकर सोमवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को देकर खाद की समस्या दूर कराए जाने की मांग उठाई है।
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि जिले के अधिकांश केंद्रों पर डीएपी नहीं है। किसानों को सुबह से शाम तक कतार में लगने के बाद भी डीएपी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में किसानों की फसल की बोआई नहीं हो पा रही है। ज्ञापन के माध्यम से सभी केंद्रों पर डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता कराए जाने की मांग उठाई है।
कहा कि यूथ कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है। प्रशासन की ओर से अति शीघ्र केंद्रों पर डीएपी उपलब्ध नहीं कराई गई तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान रवि मौर्य, दुर्गेश प्रताप सिंह, जीशान आलम, विकास बारी, सौरभ सिंह, अंशु तिवारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम सिंह ने कहा कि जिले के अधिकांश केंद्रों पर डीएपी नहीं है। किसानों को सुबह से शाम तक कतार में लगने के बाद भी डीएपी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में किसानों की फसल की बोआई नहीं हो पा रही है। ज्ञापन के माध्यम से सभी केंद्रों पर डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता कराए जाने की मांग उठाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि यूथ कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है। प्रशासन की ओर से अति शीघ्र केंद्रों पर डीएपी उपलब्ध नहीं कराई गई तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान रवि मौर्य, दुर्गेश प्रताप सिंह, जीशान आलम, विकास बारी, सौरभ सिंह, अंशु तिवारी आदि मौजूद रहे।