{"_id":"68585c131c4c4361e508cac0","slug":"dm-strict-on-irregularities-in-ration-of-standing-salt-amethi-news-c-96-1-ame1002-143077-2025-06-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: राशन में खड़े नमक की गड़बड़ी पर डीएम सख्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: राशन में खड़े नमक की गड़बड़ी पर डीएम सख्त
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 23 Jun 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बांटे जा रहे राशन में गंभीर गड़बड़ी उजागर हुई है। दरपीपुर गांव में गेहूं की बोरियों से खड़ा नमक निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद प्रशासन जागा है। डीएम संजय कुमार चौहान ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच टीम गठित कर रिपोर्ट तलब की है।
जिले की 765 राशन दुकानों से 2.72 लाख पात्र गृहस्थी और करीब 70 हजार अंत्योदय कार्डधारकों को राशन दिया जाता है। यह आपूर्ति डोर स्टेप डिलीवरी के जरिये की जाती है, लेकिन हाल में गेहूं की बोरियों में आठ से 10 किलो तक खड़ा नमक मिलने की शिकायतें सामने आई हैं। दरपीपुर के कोटेदार लक्ष्मी नारायण शुक्ल ने बताया कि ग्रामीणों के सामने बोरी खोलने पर नमक निकला, जिससे नाराजगी फैल गई। अब हर बोरी की जांच करनी पड़ रही है। कोटेदारों ने इसे खाद्य एवं रसद विभाग की बड़ी लापरवाही बताया है।
प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी सीमा पांडेय ने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है। डिप्टी आरएमओ राजेश्वर सिंह ने बताया कि एफसीआई और मार्केटिंग इंस्पेक्टर के साथ संयुक्त जांच शुरू की गई है। जहां भी गड़बड़ी मिली है, वहां राशन बदला जा रहा है। इधर, डीएम ने एडीएम अर्पित गुप्ता की अगुवाई में एसडीएम गौरीगंज प्रीति तिवारी, डीएसओ और डिप्टी आरएमओ को शामिल कर जांच समिति गठित की है। टीम को निर्देश दिए गए हैं कि राशन किस केंद्र से किसने लिया, वितरण की तारीख और दुकान तक परिवहन की तिथि स्पष्ट की जाए। जांच पूरी होने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।
Trending Videos
जिले की 765 राशन दुकानों से 2.72 लाख पात्र गृहस्थी और करीब 70 हजार अंत्योदय कार्डधारकों को राशन दिया जाता है। यह आपूर्ति डोर स्टेप डिलीवरी के जरिये की जाती है, लेकिन हाल में गेहूं की बोरियों में आठ से 10 किलो तक खड़ा नमक मिलने की शिकायतें सामने आई हैं। दरपीपुर के कोटेदार लक्ष्मी नारायण शुक्ल ने बताया कि ग्रामीणों के सामने बोरी खोलने पर नमक निकला, जिससे नाराजगी फैल गई। अब हर बोरी की जांच करनी पड़ रही है। कोटेदारों ने इसे खाद्य एवं रसद विभाग की बड़ी लापरवाही बताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी सीमा पांडेय ने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है। डिप्टी आरएमओ राजेश्वर सिंह ने बताया कि एफसीआई और मार्केटिंग इंस्पेक्टर के साथ संयुक्त जांच शुरू की गई है। जहां भी गड़बड़ी मिली है, वहां राशन बदला जा रहा है। इधर, डीएम ने एडीएम अर्पित गुप्ता की अगुवाई में एसडीएम गौरीगंज प्रीति तिवारी, डीएसओ और डिप्टी आरएमओ को शामिल कर जांच समिति गठित की है। टीम को निर्देश दिए गए हैं कि राशन किस केंद्र से किसने लिया, वितरण की तारीख और दुकान तक परिवहन की तिथि स्पष्ट की जाए। जांच पूरी होने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।