Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Amethi News
›
VIDEO : एक साथ उठीं पति-पत्नी की अर्थी, नम हुईं आंखें, गमगीन माता-पिता को ढांढस बंधाने में जुटे रिश्तेदार
{"_id":"690c71b70e46d7960306a7f7","slug":"video-video-eka-satha-utha-pata-patana-ka-aratha-nama-haii-aakha-gamagana-mata-pata-ka-dhadhasa-bthhana-ma-jata-rashatathara-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : एक साथ उठीं पति-पत्नी की अर्थी, नम हुईं आंखें, गमगीन माता-पिता को ढांढस बंधाने में जुटे रिश्तेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : एक साथ उठीं पति-पत्नी की अर्थी, नम हुईं आंखें, गमगीन माता-पिता को ढांढस बंधाने में जुटे रिश्तेदार
अमेठी के फुरसतगंज के जायस के निखई मोहल्ले में बृहस्पतिवार दोपहर का दृश्य देखकर हर किसी की आंख नम हो गई। आकाश (22) और ज्योति (20) की अर्थियां एक साथ घर से उठीं तो माहौल गमगीन हो गया। गांव के बाहर बाग में दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।
मां तारावती बेटे और बहू के असमय चले जाने से गहरे सदमे में हैं। वह बार-बार बेहोश हो रही हैं। भाई अनिल और बहनें भी बेसुध हैं। घर के आंगन में पसरा सन्नाटा परिजनों के विलाप से टूटता रहा। गांव के लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंचे, पर किसी के पास ढांढस बंधाने के लिए शब्द नहीं थे। हर चेहरा शोक से भरा दिखा।
परिवार आंगन में बच्चे की किलकारी सुनने की तैयारी कर रहा था लेकिन अचानक आठ माह की गर्भवती बहू की प्रसव पीड़ा से मौत और सदमे में बेटे की मौत ने परिवार के सपनों को बिखेर दिया। हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। आकाश कस्बे की एक दुकान पर कार्यरत था। मेहनती और हंसमुख स्वभाव के कारण सभी का प्रिय था। ज्योति भी सरल और मिलनसार थी। दोनों की एक साथ हुई मौत ने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया।
बृहस्पतिवार शाम तक गांव में शोक का माहौल बना रहा। रिश्तेदार और आसपास के लोग लगातार पहुंचते रहे। कोई चुपचाप आंसू पोंछता, तो कोई परिजनों को सांत्वना देने का प्रयास करता नजर आया। हर किसी के मन में यही सवाल था कि इतनी कम उम्र में ऐसा दर्द किस्मत कैसे लिख सकती है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश प्रताप सोनकर, बसपा जिलाध्यक्ष सुरेश कमल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। दो अर्थियां, एक चिता और गम में डूबा गांव यह दृश्य देखने वाले शायद ही कभी भूल पाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।