{"_id":"697b58c9c9ca4be2c706130d","slug":"eight-bjp-officials-resigned-angry-over-new-ugc-rule-in-amethi-demanding-govt-immediately-withdraw-it-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: यूजीसी के नए नियम से नाराज भाजपा के आठ पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, बोले- तत्काल वापस ले सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: यूजीसी के नए नियम से नाराज भाजपा के आठ पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, बोले- तत्काल वापस ले सरकार
अमर उजाला नेटवर्क, अमेठी
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Thu, 29 Jan 2026 06:25 PM IST
विज्ञापन
सार
यूजीसी के नए नियम से नाराज अमेठी में भाजपा के आठ पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। मांग रखी कि सरकार इसे तत्काल वापस ले। सामूहिक इस्तीफे से पार्टी में असंतोष उजागर हो गया। आगे पढ़ें पूरी खबर...
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के अमेठी में यूजीसी के नए कानून से नाराज भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय मंडल, बूथ और शक्ति केंद्र के आठ पदाधिकारियों व तीन सदस्यों ने बृहस्पतिवार को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया।
Trending Videos
शाहगढ़ क्षेत्र के चिलबिली ग्राम प्रधान मुकेश मिश्र के आवास पर पदाधिकारियों ने बैठक की। इसके बाद शाहगढ़ मंडल अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा दिया। सामूहिक इस्तीफे से पार्टी के भीतर असंतोष की बात सामने आ रही है। बैठक में यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) की ओर से लागू किए जा रहे नए नियमों को लेकर पदाधिकारियों ने इसे काले नियमों की संज्ञा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि इन्हें तत्काल वापस लिया जाए। समर्थन में शाहगढ़ मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार द्विवेदी, मंडल मंत्री विजय सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुलदीप पांडेय, चिलबिली बूथ अध्यक्ष सत्य प्रकाश त्रिपाठी, सेवई हेमगढ़ बूथ अध्यक्ष आदर्श प्रताप सिंह, पूरे इबादुल्ला बूथ अध्यक्ष उदयराज सिंह, दक्खिन गांव बूथ अध्यक्ष मनोज सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक गणेश सिंह, सक्रिय सदस्य मुकेश कुमार मिश्र, शशिभान द्विवेदी, आशुतोष सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे का मामला स्थानीय भाजपा इकाई में चर्चा का विषय बना हुआ है।
शीर्ष नेतृत्व को दी जाएगी सूचना
भाजपा मंडल अध्यक्ष काशी प्रसाद मिश्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संगठन के पदाधिकारियों की ओर दिए गए सामूहिक इस्तीफे की जानकारी जल्द ही शीर्ष नेतृत्व को दी जाएगी। इसके बाद पार्टी स्तर पर विचार-विमर्श कर आगे की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।
