{"_id":"69123c7a122c4abc09006341","slug":"farmers-got-angry-after-seeing-the-lock-on-the-seed-store-amethi-news-c-96-1-ame1022-152004-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: बीज भंडार में ताला देख भड़के किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: बीज भंडार में ताला देख भड़के किसान
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 11 Nov 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन
बाजार शुकुल के राजकीय कृषि बीज भंडार के सामने प्रदर्शन करते किसान।-संवाद
विज्ञापन
बाजारशुकुल। राजकीय कृषि बीज भंडार का ताला सोमवार दोपहर तक नहीं खुलने पर गेहूं के बीज के लिए आए किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। घंटों इंतजार के बाद किसानों ने बीज भंडार के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाया। प्रभारी ने बैंक जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।
ब्लाॅक परिसर में संचालित राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी की मनमानी से परेशान किसानों ने सोमवार को बीज न मिलने पर प्रदर्शन किया। गेहूं की बोआई के लिए बीज लेने सुबह पहुंचे किसानों को दोपहर तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन बीज भंडार का ताला नहीं खुला। किसान गंगा प्रसाद, बलकरन, सोमदत्त तिवारी के मुताबिक वे सुबह से ही कतार में खड़े थे, लेकिन केंद्र प्रभारी नदारद रहे।
जब दोपहर तक बीज नहीं मिला तो गुस्साए किसानों ने बीज भंडार के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस संबंध में प्रभारी बीज भंडार सुनील मौर्य ने बताया कि वह बैंक के काम से गए थे। प्रभारी का तर्क था कि उन्हें जब छुट्टी मिलेगी, तभी वह सेंटर खोलेंगे।
उन्होंने कहा कि इस पूरी व्यवस्था की जानकारी विभागीय अधिकारियों को है। किसानों ने प्रभारी के इस गैर जिम्मेदाराना रवैए की निंदा करते हुए उच्च अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
Trending Videos
ब्लाॅक परिसर में संचालित राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी की मनमानी से परेशान किसानों ने सोमवार को बीज न मिलने पर प्रदर्शन किया। गेहूं की बोआई के लिए बीज लेने सुबह पहुंचे किसानों को दोपहर तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन बीज भंडार का ताला नहीं खुला। किसान गंगा प्रसाद, बलकरन, सोमदत्त तिवारी के मुताबिक वे सुबह से ही कतार में खड़े थे, लेकिन केंद्र प्रभारी नदारद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब दोपहर तक बीज नहीं मिला तो गुस्साए किसानों ने बीज भंडार के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस संबंध में प्रभारी बीज भंडार सुनील मौर्य ने बताया कि वह बैंक के काम से गए थे। प्रभारी का तर्क था कि उन्हें जब छुट्टी मिलेगी, तभी वह सेंटर खोलेंगे।
उन्होंने कहा कि इस पूरी व्यवस्था की जानकारी विभागीय अधिकारियों को है। किसानों ने प्रभारी के इस गैर जिम्मेदाराना रवैए की निंदा करते हुए उच्च अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।