{"_id":"69123988859d9bcdd60bd014","slug":"farmers-protest-against-dap-seed-crisis-amethi-news-c-96-1-ame1008-152034-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: डीएपी-बीज संकट से नाराज किसानों का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: डीएपी-बीज संकट से नाराज किसानों का प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 11 Nov 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष शैलेंद्रनाथ मिश्र की अगुवाई में किसानों ने डीएपी व बीज संकट, बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर सोमवार को ताला स्थित उपकृषि निदेशक कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान कृषि उपनिदेशक सत्येंद्र कुमार को ज्ञापन देकर किसानों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग की।
पदाधिकारियों ने बताया कि इस समय किसानों को खाद और बीज की किल्लत झेलनी पड़ रही है। कई क्षेत्रों में बिजली कटौती की वजह से खेतों की भराई व सिंचाई में किसानों को परेशानी हो रही है। नहरों में पर्याप्त पानी नहीं मिलने से फसलें खराब हो रही हैं। समितियों में डीएपी वितरण के लिए सदस्यता की अनिवार्यता को अनुचित बताते हुए इसे समाप्त करने की भी मांग उठाई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समितियों पर 10 दिनों के भीतर डीएपी उपलब्ध नहीं कराई गई तो संगठन के पदाधिकारी व किसान कृषि भवन का घेराव करने को बाध्य होंगे। इस दौरान अजय मिश्र, जोखू राम, बंसी, लवकुश यादव, दद्दन यादव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पदाधिकारियों ने बताया कि इस समय किसानों को खाद और बीज की किल्लत झेलनी पड़ रही है। कई क्षेत्रों में बिजली कटौती की वजह से खेतों की भराई व सिंचाई में किसानों को परेशानी हो रही है। नहरों में पर्याप्त पानी नहीं मिलने से फसलें खराब हो रही हैं। समितियों में डीएपी वितरण के लिए सदस्यता की अनिवार्यता को अनुचित बताते हुए इसे समाप्त करने की भी मांग उठाई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि समितियों पर 10 दिनों के भीतर डीएपी उपलब्ध नहीं कराई गई तो संगठन के पदाधिकारी व किसान कृषि भवन का घेराव करने को बाध्य होंगे। इस दौरान अजय मिश्र, जोखू राम, बंसी, लवकुश यादव, दद्दन यादव आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन