{"_id":"67c35c2c7697cc21ee0217b4","slug":"investigation-started-in-fraud-of-rs-225-crore-amethi-news-c-96-1-gon1004-135793-2025-03-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: पौने दो करोड़ की धांधली में जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: पौने दो करोड़ की धांधली में जांच शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 02 Mar 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। बेसिक शिक्षा विभाग में पौने दो करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसमें दो शिक्षकों के निलंबन के बाद जांच शुरू की गई है। वहीं शिक्षक संगठन ने शिक्षकों के निलंबन के बहाने बड़े अफसरों को बचाने का आरोप लगाया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त व लेखा कार्यालय में तैनात शिक्षकों व संविदा कर्मियों के बैंक खातों में अनियमित रूप से धनराशि भेजने के मामले की जांच चल रही है। करीब पौने दो करोड़ रुपये की जांच के बाद अब करीब पांच करोड़ रुपये के अनियमित लेनदेन का मामला सामने आ रहा है, जिसमें दो शिक्षकों का निलंबन किया गया है।
इसमें जगदीशपुर के प्राथमिक विद्यालय बेचूगढ़ के प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार दूबे व गौरीगंज के प्राथमिक विद्यालय पूरे शिवदासपुर गुडूर के शिक्षक शैलेश चंद्र शुक्ला पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। सूत्रों की मानें तो शिक्षकों के बैंक खाते में अनियमित रूप से करीब 48 लाख रुपये भेजे गए हैं। वहीं निलंबन के बाद से एक शिक्षक के मेडिकल अवकाश पर भी चले जाने की चर्चा हो रही है। फिलहाल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि मामले में निलंबन के बाद जांच की जिम्मेदारी गौरीगंज के खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह को दी गई है।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल रशीद ने कहा कि इस मामले में करीब चार करोड़ रुपये अनियमित रूप से भेजे गए हैं। जिन फर्म में पैसा भेजा गया है, उन्हें ब्लैक लिस्ट नहीं किया गया।
Trending Videos
बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त व लेखा कार्यालय में तैनात शिक्षकों व संविदा कर्मियों के बैंक खातों में अनियमित रूप से धनराशि भेजने के मामले की जांच चल रही है। करीब पौने दो करोड़ रुपये की जांच के बाद अब करीब पांच करोड़ रुपये के अनियमित लेनदेन का मामला सामने आ रहा है, जिसमें दो शिक्षकों का निलंबन किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें जगदीशपुर के प्राथमिक विद्यालय बेचूगढ़ के प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार दूबे व गौरीगंज के प्राथमिक विद्यालय पूरे शिवदासपुर गुडूर के शिक्षक शैलेश चंद्र शुक्ला पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। सूत्रों की मानें तो शिक्षकों के बैंक खाते में अनियमित रूप से करीब 48 लाख रुपये भेजे गए हैं। वहीं निलंबन के बाद से एक शिक्षक के मेडिकल अवकाश पर भी चले जाने की चर्चा हो रही है। फिलहाल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि मामले में निलंबन के बाद जांच की जिम्मेदारी गौरीगंज के खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह को दी गई है।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल रशीद ने कहा कि इस मामले में करीब चार करोड़ रुपये अनियमित रूप से भेजे गए हैं। जिन फर्म में पैसा भेजा गया है, उन्हें ब्लैक लिस्ट नहीं किया गया।