{"_id":"690a5a8f319c3b44d60f9c9c","slug":"lawyers-protest-continues-against-sdm-judicial-amethi-news-c-96-1-ame1002-151624-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: एसडीएम न्यायिक के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: एसडीएम न्यायिक के खिलाफ वकीलों का प्रदर्शन जारी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 05 Nov 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुसाफिरखाना। तहसील परिसर में मंगलवार को भी अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायिक के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। प्रदर्शन के चलते न्यायिक कार्य प्रभावित रहा।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल ने कहा कि अधिवक्ता लगातार अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। जब तक प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कार्य बहिष्कार 16 अक्तूबर से लगातार चल रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता अजय त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ताओं की लंबे समय से की जा रही मांगों को अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चुप नहीं बैठा जा सकता। अगर समय रहते सकारात्मक पहल नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह ने कहा कि एसडीएम न्यायिक के व्यवहार और कार्यशैली को लेकर नाराजगी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि रोजाना तहसील परिसर में प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही छह नवंबर को बार एसोसिएशन की बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता हाथों में तख्तियां लेकर न्यायिक कार्यों के बहिष्कार की घोषणा करते रहे। नारेबाजी के बीच अधिवक्ताओं ने कहा कि वे एकजुट रहकर न्यायिक गरिमा की रक्षा करेंगे।
Trending Videos
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल ने कहा कि अधिवक्ता लगातार अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। जब तक प्रशासन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कार्य बहिष्कार 16 अक्तूबर से लगातार चल रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता अजय त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ताओं की लंबे समय से की जा रही मांगों को अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चुप नहीं बैठा जा सकता। अगर समय रहते सकारात्मक पहल नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह ने कहा कि एसडीएम न्यायिक के व्यवहार और कार्यशैली को लेकर नाराजगी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि रोजाना तहसील परिसर में प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही छह नवंबर को बार एसोसिएशन की बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता हाथों में तख्तियां लेकर न्यायिक कार्यों के बहिष्कार की घोषणा करते रहे। नारेबाजी के बीच अधिवक्ताओं ने कहा कि वे एकजुट रहकर न्यायिक गरिमा की रक्षा करेंगे।