{"_id":"68effce452a3d39d62009370","slug":"mock-drill-conducted-to-prevent-ammonia-gas-leakage-amethi-news-c-96-1-ame1002-150447-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: अमोनिया गैस रिसाव से बचाव के लिए किया मॉकड्रिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: अमोनिया गैस रिसाव से बचाव के लिए किया मॉकड्रिल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 16 Oct 2025 01:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। मुसाफिरखाना तहसील स्थित इंडोरामा कंपनी में बुधवार को 11वीं बटालियन एनडीआरएफ वाराणसी (गोरखपुर यूनिट) की टीम ने अमोनिया गैस रिसाव से बचाव का मॉकड्रिल किया। अभ्यास के दौरान कंपनी परिसर में गैस स्टोरेज यूनिट से अमोनिया गैस रिसाव की काल्पनिक स्थिति उत्पन्न की गई, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।
कंपनी प्रबंधन की सूचना पर जिला प्रशासन के आपदा नियंत्रण केंद्र ने तत्काल विभागों को सतर्क किया। एनडीआरएफ की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और फायर विभाग के सहयोग से गैस रिसाव को नियंत्रित किया। काल्पनिक रूप से घायल लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया। कार्य पूरा होने पर टीम ने ऑल क्लियर सिग्नल दिया। अभ्यास के दौरान डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार पाल, एचआर प्रभारी मनोज कुमार झा, सेफ्टी प्रभारी आनंद कुमार, एसडीएम अभिनव कनौजिया, तहसीलदार राहुल सिंह, आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार और फायर प्रभारी शिव दरस प्रसाद आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कंपनी प्रबंधन की सूचना पर जिला प्रशासन के आपदा नियंत्रण केंद्र ने तत्काल विभागों को सतर्क किया। एनडीआरएफ की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और फायर विभाग के सहयोग से गैस रिसाव को नियंत्रित किया। काल्पनिक रूप से घायल लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया। कार्य पूरा होने पर टीम ने ऑल क्लियर सिग्नल दिया। अभ्यास के दौरान डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार पाल, एचआर प्रभारी मनोज कुमार झा, सेफ्टी प्रभारी आनंद कुमार, एसडीएम अभिनव कनौजिया, तहसीलदार राहुल सिंह, आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार और फायर प्रभारी शिव दरस प्रसाद आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन