{"_id":"6838aca14b3785328e0ebf44","slug":"nagar-panchayat-removed-85-illegal-encroachments-amethi-news-c-96-1-ame1002-141492-2025-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: नगर पंचायत ने हटवाए 85 अवैध कब्जे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: नगर पंचायत ने हटवाए 85 अवैध कब्जे
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Fri, 30 May 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
अमेठी कस्बे में जेसीबी मशीन से हटाया जा रहा अतिक्रमण। स्रोत- संवाद
विज्ञापन
अमेठी। बरसात से पहले जल निकासी की तैयारी को लेकर प्रशासन ने अवैध कब्जों पर सख्ती शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को अमेठी कस्बे के सुल्तानपुर मार्ग पर बने 85 अवैध कब्जों को हटवा दिया गया। इस दौरान सड़क किनारे बने पक्के निर्माण, गुमटियां, टिन शेड और दुकानें बुलडोजर की चपेट में आ गईं। दुकानदारों ने नगर पंचायत की कार्रवाई का विरोध भी किया, फिलहाल लोगों को मौके से हटा दिया गया।
नगर पालिका ईओ अभिनव यादव और नायब तहसीलदार शिव परसन की निगरानी में बृहस्पतिवार को कार्यवाही की शुरुआत ब्लॉक कार्यालय के सामने से हुई और सुल्तानपुर मार्ग तक चली। इस दौरान करीब 20 पक्के निर्माण, 15 टिन शेड, 10 गुमटी, 10 तिरपाल की दुकानें व अन्य अतिक्रमण ढहा दिए गए। ईओ अभिनव यादव ने स्पष्ट चेतावनी दी कि नालों पर दोबारा कब्जा करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
उन्होंने बताया कि लंबे समय से नालों पर अवैध कब्जों के कारण सफाई नहीं हो पा रही थी, जिससे हर साल बारिश में जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है। अब जबकि मानसून नजदीक है, प्रशासन सक्रिय हो गया है और नालों की सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
Trending Videos
नगर पालिका ईओ अभिनव यादव और नायब तहसीलदार शिव परसन की निगरानी में बृहस्पतिवार को कार्यवाही की शुरुआत ब्लॉक कार्यालय के सामने से हुई और सुल्तानपुर मार्ग तक चली। इस दौरान करीब 20 पक्के निर्माण, 15 टिन शेड, 10 गुमटी, 10 तिरपाल की दुकानें व अन्य अतिक्रमण ढहा दिए गए। ईओ अभिनव यादव ने स्पष्ट चेतावनी दी कि नालों पर दोबारा कब्जा करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि लंबे समय से नालों पर अवैध कब्जों के कारण सफाई नहीं हो पा रही थी, जिससे हर साल बारिश में जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है। अब जबकि मानसून नजदीक है, प्रशासन सक्रिय हो गया है और नालों की सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।