{"_id":"6910e71c607543769c03fc67","slug":"no-dap-on-committees-private-shopkeepers-are-selling-expensive-fertilizers-amethi-news-c-96-1-ame1008-151958-2025-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: समितियों पर डीएपी नहीं, निजी दुकानदार बेच रहे महंगी खाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: समितियों पर डीएपी नहीं, निजी दुकानदार बेच रहे महंगी खाद
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 10 Nov 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन
गौरीगंज स्थित माधोपुर समिति पर लगा ताला। संवाद
विज्ञापन
अमेठी सिटी। समितियों पर डीएपी नहीं है। किल्लत के बीच निजी दुकानदार 1800 रुपये प्रति बोरी डीएपी बेच रहे हैं। विभाग के अफसर सिर्फ दावा कर रहे हैं। परेशान किसान खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं।
गेहूं, आलू संग दलहन और तिलहन आदि फसलों की बोआई के चलते डीएपी की मांग बढ़ गई है। किसानों ने इस समय खेत में नमी पाकर गेहूं की बोआई तेज कर दी है। इफको केंद्र गौरीगंज, मुसाफिरखाना सहित कई समितियों पर डीएपी नहीं है। संग्रामपुर कृषक केंद्र, गौरीगंज के सैंठा, माधोपुर, अमेठी खेरौना, ताला, महराजपुर, गैरिकपुर सहित 30 से अधिक समितियों पर खाद नहीं है। समितियों व इफको केंद्रों पर डीएपी नहीं होने से बोआई प्रभावित हो रही है।
गौरीगंज के किसान मनोज पांडेय, संतोष, पिंटू व नंदलाल ने बताया कि कई समितियों पर डीएपी लेने के लिए गए, वहां पर नहीं मिली। गौरीगंज माधोपुर समिति पर डीएपी मिलने की जानकारी मिली थी, यहां पर ताला बंद है। आलू, सरसों संग गेहूं की बोआई प्रभावित हो रही है। अगर समय से खाद नहीं मिली तो खेत की फिर भराई करानी पड़ेगी। निजी दुकानों पर महंगी दर पर 1800 रुपये में डीएपी मिल रही है। विभाग के अफसर इस पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं।
Trending Videos
गेहूं, आलू संग दलहन और तिलहन आदि फसलों की बोआई के चलते डीएपी की मांग बढ़ गई है। किसानों ने इस समय खेत में नमी पाकर गेहूं की बोआई तेज कर दी है। इफको केंद्र गौरीगंज, मुसाफिरखाना सहित कई समितियों पर डीएपी नहीं है। संग्रामपुर कृषक केंद्र, गौरीगंज के सैंठा, माधोपुर, अमेठी खेरौना, ताला, महराजपुर, गैरिकपुर सहित 30 से अधिक समितियों पर खाद नहीं है। समितियों व इफको केंद्रों पर डीएपी नहीं होने से बोआई प्रभावित हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरीगंज के किसान मनोज पांडेय, संतोष, पिंटू व नंदलाल ने बताया कि कई समितियों पर डीएपी लेने के लिए गए, वहां पर नहीं मिली। गौरीगंज माधोपुर समिति पर डीएपी मिलने की जानकारी मिली थी, यहां पर ताला बंद है। आलू, सरसों संग गेहूं की बोआई प्रभावित हो रही है। अगर समय से खाद नहीं मिली तो खेत की फिर भराई करानी पड़ेगी। निजी दुकानों पर महंगी दर पर 1800 रुपये में डीएपी मिल रही है। विभाग के अफसर इस पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं।