{"_id":"6334948163db2202610a1a6d","slug":"old-aged-pension-of-more-than-22-thousand-on-hold-due-to-aadhaar-verifecition-amethi-news-lko6505618162","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pension: आधार प्रमाणित न होने से अटकी 22,242 बुजुर्गों की पेंशन, प्रमाणीकरण में नहीं दिखा रहे रुचि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pension: आधार प्रमाणित न होने से अटकी 22,242 बुजुर्गों की पेंशन, प्रमाणीकरण में नहीं दिखा रहे रुचि
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Published by: लखनऊ ब्यूरो
Updated Thu, 29 Sep 2022 02:20 PM IST
विज्ञापन
सार
समाज कल्याण विभाग की तरफ से बुजुर्गों को राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत प्रति माह एक हजार रुपये वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है। आधार प्रमाणीकरण न हो पाने से 22,242 बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिली है।

समाज कल्याण कार्यालय में आधार प्रमाणीकरण की समीक्षा करते कर्मी। -संवाद
- फोटो : AMETHI
विस्तार
बुजुर्ग पेंशन में आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य होने के बावजूद इसके प्रति रुचि नहीं दिखाना 22,242 बुजुर्गों को भारी पड़ा है। आधार प्रमाणीकरण नहीं कराने से इन बुजुर्गों के खाते में दो त्रैमासिक से पेंशन राशि नहीं आ रही। ऐसे में अब तक पेंशन पाने वाले 80,130 बुजुर्गों में सिर्फ 57,888 ने ही आधार प्रमाणीकरण की कार्रवाई पूरी की है। नए लाभार्थियों को मिलाकर 58,994 के खाते में पेंशन राशि अंतरित हो सकी है।
विज्ञापन

Trending Videos
समाज कल्याण विभाग की ओर से बुजुर्गों को राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत प्रति माह एक हजार रुपये की वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है। प्रति वर्ष आवेदन लेने व पुराने लाभार्थियों के जीवित होने का सत्यापन करने के बाद जून, सितंबर, दिसंबर व मार्च माह में तीन माह की पेंशन राशि एक साथ बैंक खाते में निर्गत की जाती है। वित्तीय वर्ष में पेंशन योजना को पारदर्शी बनाने के लिए आधार प्रमाणीकरण को अनिवार्य किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में नए आवेदनकर्ताओं को तो आधार प्रमाणीकरण फार्म जमा होने से नियमित पेंशन राशि मिल रही है, लेकिन वित्तीय वर्ष 2020-21 के पहले से योजना में जुड़े ऐसे बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रही, जिन्होंने अपने बैंक खाते को आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से अनिवार्य रूप से लिंक नहीं कराया है।
जिले में योजना का लाभ ले रहे 80,130 बुजुर्गों में 57,888 ने ही अब तक आधार प्रमाणीकरण की कार्रवाई पूरी है। विभाग नए लाभार्थियों के साथ आधार प्रमाणीकरण वाले 58,994 लाभार्थियों के खाते में दो त्रैमासिक पेंशन राशि अंतरित कर चुका है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना में आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य है। बिना आधार प्रमाणीकरण की कार्रवाई पूरी किए बिना पेंशन राशि खाते में अंतरित नहीं होगी। आधार प्रमाणीकरण कराने में कोई परेशानी हो तो कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। आधार प्रमाणीकरण की कार्रवाई पूरी होते ही पेंशन राशि खाते में अंतरित की जा रही है।