सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amethi News ›   Parsoiya road will be repaired with 59 lakhs

Amethi News: 59 लाख से दुरुस्त होगा परसोइया मार्ग

संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी Updated Sun, 14 Sep 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
Parsoiya road will be repaired with 59 lakhs
विज्ञापन
अमेठी सिटी। भादर क्षेत्र के भादर-परसोइया मार्ग की स्थिति पिछले पांच वर्षों से बदतर है। लगभग दो किलोमीटर लंबे इस संपर्क मार्ग पर प्रतिदिन हजारों ग्रामीणों का आवागमन होता है, लेकिन जगह-जगह गड्ढे और वर्षा के कारण जलभराव ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब इस मार्ग की मरम्मत के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के साथ ही 59 लाख रुपये की राशि जारी हो चुकी है।
loader
Trending Videos




यह सड़क सोनारी, रतापुर, रघईपुर, नरहरपुर, भादर, परसोइया, ओझा का पुरवा, भावापुर और सिंगठी सहित अनेक गांवों को आपस में जोड़ती है। भारी वाहनों की आवाजाही और लगातार जलभराव से सड़क की दशा बिगड़ गई है। मरम्मत के अभाव में राहगीरों का गिरकर चोटिल होना आम बात हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने तकनीकी निरीक्षण कर अनुमानित व्यय के आधार पर प्रस्ताव तैयार किया। शासन से मंजूरी प्राप्त होने के साथ ही निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन



नरहरपुर के शरद द्विवेदी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायतों के बाद अब समस्या का समाधान होता दिखाई दे रहा है। भादर निवासी अजय सिंह ने कहा कि पांच वर्षों तक अनुरक्षण की व्यवस्था से मार्ग लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा। सोनारी के संजय तिवारी ने कहा कि भले ही प्रक्रिया में देरी हुई, मगर अब कार्य का स्वरूप संतोषजनक प्रतीत हो रहा है। पीपरपुर के राणा सिंह ने मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए कार्य स्वीकृति पर खुशी जताई।




निर्धारित समय में पूरा होगा निर्माण
लोक निर्माण प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि प्रस्तावित मरम्मत कार्य दो माह के भीतर पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही मार्ग को आगामी पांच वर्षों तक अनुरक्षित रखने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे गुणवत्ता बनाए रखने में सुविधा हो।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed