{"_id":"6859a089ed97660f890df834","slug":"possession-removed-from-pond-land-amethi-news-c-96-1-ame1008-143160-2025-06-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: तालाब की जमीन से हटाया कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: तालाब की जमीन से हटाया कब्जा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Tue, 24 Jun 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तिलोई (अमेठी)। ग्राम पंचायत भेलाईकला में सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी तालाब की जमीन को कब्जे से मुक्त कराया। गांव निवासी एक व्यक्ति ने तालाब की भूमि को पाटकर कब्जा कर लिया था, जिससे बरसात के मौसम में जल निकासी बाधित हो रही थी।
ग्रामीणों का कहना था कि कब्जे के कारण नाले का पानी तालाब में नहीं जा पा रहा था, जिससे गांव में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी। लगातार हो रहीं शिकायतों के बाद ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी अमित सिंह से मिलकर स्थिति से अवगत कराया। एसडीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राजस्व टीम को जांच के लिए भेजा। जांच में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा पुष्टि हुई। सोमवार को राजस्व और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
बुलडोजर से कब्जा हटवाकर तालाब की जमीन को पुनः साफ कराया गया और नाले की सफाई भी कराई गई, जिससे बारिश का पानी आसानी से तालाब तक पहुंच सके। एसडीएम अमित सिंह ने बताया कि शासकीय जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। किसी को भी सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Trending Videos
ग्रामीणों का कहना था कि कब्जे के कारण नाले का पानी तालाब में नहीं जा पा रहा था, जिससे गांव में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी। लगातार हो रहीं शिकायतों के बाद ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी अमित सिंह से मिलकर स्थिति से अवगत कराया। एसडीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राजस्व टीम को जांच के लिए भेजा। जांच में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा पुष्टि हुई। सोमवार को राजस्व और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुलडोजर से कब्जा हटवाकर तालाब की जमीन को पुनः साफ कराया गया और नाले की सफाई भी कराई गई, जिससे बारिश का पानी आसानी से तालाब तक पहुंच सके। एसडीएम अमित सिंह ने बताया कि शासकीय जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। किसी को भी सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।