{"_id":"695d6041df8006cd5803b2a0","slug":"punjab-mail-reached-gauriganj-three-and-a-half-hours-late-amethi-news-c-96-1-ame1002-155989-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: साढ़े तीन घंटे देरी से गौरीगंज पहुंची पंजाब मेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: साढ़े तीन घंटे देरी से गौरीगंज पहुंची पंजाब मेल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 07 Jan 2026 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। कोहरा और धुंध के कारण रेल परिचालन लगातार प्रभावित चल रहा है। बुधवार को वाराणसी जाने की योजना बना रहे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। डाउन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस का संचालन निरस्त किया गया है। इसके चलते बड़ी संख्या में यात्रियों को वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
मंगलवार को भी यात्रियों की परेशानी कम नहीं हुई। वाराणसी से लखनऊ होते हुए दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस निरस्त रही। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म पर लंबा इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों को रात में जनसाधारण एक्सप्रेस से यात्रा करनी पड़ी। ठंड और कोहरे के बीच प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा करना यात्रियों के लिए कठिन रहा।
इसी क्रम में हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल अपने निर्धारित समय 12:19 बजे के स्थान पर साढ़े तीन घंटे देरी से 3:49 बजे गौरीगंज स्टेशन पहुंची। प्रयागराज पैसेंजर करीब ढाई घंटे देरी से आई। पद्मावत एक्सप्रेस भी साढ़े तीन घंटे विलंब से पहुंची। देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे देरी से आई। दिल्ली से पुरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस भी ढाई घंटे विलंब से गौरीगंज पहुंची। इससे ठंड के बीच यात्रियों को परेशानी हुई।
स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि कोहरे और धुंध के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। यात्रियों से अपील की गई है कि घर से निकलने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें।
Trending Videos
मंगलवार को भी यात्रियों की परेशानी कम नहीं हुई। वाराणसी से लखनऊ होते हुए दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस निरस्त रही। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म पर लंबा इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों को रात में जनसाधारण एक्सप्रेस से यात्रा करनी पड़ी। ठंड और कोहरे के बीच प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा करना यात्रियों के लिए कठिन रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी क्रम में हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल अपने निर्धारित समय 12:19 बजे के स्थान पर साढ़े तीन घंटे देरी से 3:49 बजे गौरीगंज स्टेशन पहुंची। प्रयागराज पैसेंजर करीब ढाई घंटे देरी से आई। पद्मावत एक्सप्रेस भी साढ़े तीन घंटे विलंब से पहुंची। देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे देरी से आई। दिल्ली से पुरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस भी ढाई घंटे विलंब से गौरीगंज पहुंची। इससे ठंड के बीच यात्रियों को परेशानी हुई।
स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि कोहरे और धुंध के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। यात्रियों से अपील की गई है कि घर से निकलने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें।