{"_id":"69138819bfc3df1f3b0aba07","slug":"rgipt-teams-dominate-the-competition-amethi-news-c-96-1-ame1002-152135-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: प्रतियोगिता में आरजीआईपीटी टीमों का दबदबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: प्रतियोगिता में आरजीआईपीटी टीमों का दबदबा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित ऊर्जा संगम के तहत आयोजित खेल प्रतियोगित
विज्ञापन
अमेठी सिटी। राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान जायस में चल रहे ऊर्जा संगम 2025 के अंतर्गत एनर्जिया खेल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर रहा। 15 विश्वविद्यालयों और संस्थानों से आए प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खेल भावना का परिचय दिया।
बास्केटबॉल मुकाबले में आरजीआईपीटी की पुरुष टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) को 37-14 से पराजित किया। महिला वॉलीबॉल में आरजीआईपीटी और राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय (आरजीएनएयू) की टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक रहा, जो अंतिम क्षण तक बराबरी का बना रहा। खो-खो प्रतियोगिता में दोनों संस्थानों की टीमों ने फुर्ती और संयम का अद्भुत प्रदर्शन किया।
वॉलीबॉल में बीबीडी यूनिवर्सिटी ने रणनीतिक खेल दिखाते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। कबड्डी मैदान पर खिलाड़ियों ने तेज रेड और मजबूत ब्लॉक्स से दमखम दिखाया। इनडोर खेलों में भी उत्साह कम नहीं रहा। बैडमिंटन में आरजीआईपीटी की टीमों ने लगातार जीत दर्ज कर बढ़त बनाई। टेबल टेनिस में लखनऊ विश्वविद्यालय, कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान और आरजीआईपीटी के खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। शतरंज में प्रतिभागियों ने धैर्य और रणनीति से अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
एथलेटिक्स में स्प्रिंट, जंप और रिले रेस के दौरान खिलाड़ियों ने फुर्ती और फिटनेस का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। आरजीआईपीटी और आरजीएनएयू के एथलीट्स ने कई पदक जीतकर संस्थानों को गौरवान्वित किया। पावरलिफ्टिंग, स्नूकर और कैरम जैसी प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने पूरे जोश के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिताएं आगे भी जारी रहेंगी, जिनमें फाइनल मुकाबले दर्शकों का खास आकर्षण रहेंगे।
Trending Videos
बास्केटबॉल मुकाबले में आरजीआईपीटी की पुरुष टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) को 37-14 से पराजित किया। महिला वॉलीबॉल में आरजीआईपीटी और राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय (आरजीएनएयू) की टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक रहा, जो अंतिम क्षण तक बराबरी का बना रहा। खो-खो प्रतियोगिता में दोनों संस्थानों की टीमों ने फुर्ती और संयम का अद्भुत प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वॉलीबॉल में बीबीडी यूनिवर्सिटी ने रणनीतिक खेल दिखाते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। कबड्डी मैदान पर खिलाड़ियों ने तेज रेड और मजबूत ब्लॉक्स से दमखम दिखाया। इनडोर खेलों में भी उत्साह कम नहीं रहा। बैडमिंटन में आरजीआईपीटी की टीमों ने लगातार जीत दर्ज कर बढ़त बनाई। टेबल टेनिस में लखनऊ विश्वविद्यालय, कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान और आरजीआईपीटी के खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। शतरंज में प्रतिभागियों ने धैर्य और रणनीति से अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
एथलेटिक्स में स्प्रिंट, जंप और रिले रेस के दौरान खिलाड़ियों ने फुर्ती और फिटनेस का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। आरजीआईपीटी और आरजीएनएयू के एथलीट्स ने कई पदक जीतकर संस्थानों को गौरवान्वित किया। पावरलिफ्टिंग, स्नूकर और कैरम जैसी प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने पूरे जोश के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिताएं आगे भी जारी रहेंगी, जिनमें फाइनल मुकाबले दर्शकों का खास आकर्षण रहेंगे।