सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amethi News ›   RGIPT teams dominate the competition

Amethi News: प्रतियोगिता में आरजीआईपीटी टीमों का दबदबा

संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी Updated Wed, 12 Nov 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
RGIPT teams dominate the competition
 राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित ऊर्जा संगम के तहत आयोजित खेल प्रतियोगित
विज्ञापन
अमेठी सिटी। राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान जायस में चल रहे ऊर्जा संगम 2025 के अंतर्गत एनर्जिया खेल प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर रहा। 15 विश्वविद्यालयों और संस्थानों से आए प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खेल भावना का परिचय दिया।
Trending Videos



बास्केटबॉल मुकाबले में आरजीआईपीटी की पुरुष टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) को 37-14 से पराजित किया। महिला वॉलीबॉल में आरजीआईपीटी और राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय (आरजीएनएयू) की टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक रहा, जो अंतिम क्षण तक बराबरी का बना रहा। खो-खो प्रतियोगिता में दोनों संस्थानों की टीमों ने फुर्ती और संयम का अद्भुत प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन



वॉलीबॉल में बीबीडी यूनिवर्सिटी ने रणनीतिक खेल दिखाते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। कबड्डी मैदान पर खिलाड़ियों ने तेज रेड और मजबूत ब्लॉक्स से दमखम दिखाया। इनडोर खेलों में भी उत्साह कम नहीं रहा। बैडमिंटन में आरजीआईपीटी की टीमों ने लगातार जीत दर्ज कर बढ़त बनाई। टेबल टेनिस में लखनऊ विश्वविद्यालय, कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान और आरजीआईपीटी के खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। शतरंज में प्रतिभागियों ने धैर्य और रणनीति से अपने कौशल का प्रदर्शन किया।



एथलेटिक्स में स्प्रिंट, जंप और रिले रेस के दौरान खिलाड़ियों ने फुर्ती और फिटनेस का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। आरजीआईपीटी और आरजीएनएयू के एथलीट्स ने कई पदक जीतकर संस्थानों को गौरवान्वित किया। पावरलिफ्टिंग, स्नूकर और कैरम जैसी प्रतियोगिताओं में भी छात्रों ने पूरे जोश के साथ भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिताएं आगे भी जारी रहेंगी, जिनमें फाइनल मुकाबले दर्शकों का खास आकर्षण रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed