{"_id":"69138a55c09d11e3500a9055","slug":"security-beefed-up-in-delhi-district-after-blast-amethi-news-c-96-1-ame1002-152102-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: दिल्ली में विस्फोट के बाद जिले में सुरक्षा बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: दिल्ली में विस्फोट के बाद जिले में सुरक्षा बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 12 Nov 2025 12:41 AM IST
विज्ञापन
गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बैग की जांच करते आरपीएफ कर्मी। संवाद
विज्ञापन
अमेठी सिटी। दिल्ली के चांदनी चौक स्थित लाल किले के पास सोमवार शाम धमाके के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। शासन के निर्देश पर जिलेभर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार निगरानी में जुटी हैं। सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, धार्मिक स्थल, अस्पताल और सरकारी दफ्तरों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में मंगलवार को जिले के सभी क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया। अमेठी में सीओ मनोज कुमार मिश्र, मुसाफिरखाना में एसडीएम अभिनव कनौजिया और सीओ अतुल कुमार सिंह, गौरीगंज में एसडीएम प्रीति तिवारी और सीओ अखिलेश वर्मा, जबकि तिलोई में एसडीएम अमित कुमार और सीओ दिनेश मिश्र की टीमें सक्रिय रहीं। सभी अधिकारियों ने बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, होटलों, ढाबों और बाजारों में सघन तलाशी अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ उपनिरीक्षक प्रहलाद कुमार की टीम ने यात्रियों और वाहनों की जांच की। जिले की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती गई। अयोध्या सीमा पर वाहनों और यात्रियों की गहन जांच कर पहचान सत्यापित की गई। एसपी ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। धार्मिक स्थलों और प्रमुख सरकारी प्रतिष्ठानों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। डीएम संजय चौहान ने नागरिकों से अपील की किसी भी अफवाह या भ्रामक संदेश पर ध्यान न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
Trending Videos
एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में मंगलवार को जिले के सभी क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया गया। अमेठी में सीओ मनोज कुमार मिश्र, मुसाफिरखाना में एसडीएम अभिनव कनौजिया और सीओ अतुल कुमार सिंह, गौरीगंज में एसडीएम प्रीति तिवारी और सीओ अखिलेश वर्मा, जबकि तिलोई में एसडीएम अमित कुमार और सीओ दिनेश मिश्र की टीमें सक्रिय रहीं। सभी अधिकारियों ने बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, होटलों, ढाबों और बाजारों में सघन तलाशी अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ उपनिरीक्षक प्रहलाद कुमार की टीम ने यात्रियों और वाहनों की जांच की। जिले की सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती गई। अयोध्या सीमा पर वाहनों और यात्रियों की गहन जांच कर पहचान सत्यापित की गई। एसपी ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। धार्मिक स्थलों और प्रमुख सरकारी प्रतिष्ठानों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। डीएम संजय चौहान ने नागरिकों से अपील की किसी भी अफवाह या भ्रामक संदेश पर ध्यान न दें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।