सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amethi News ›   Shop's license cancelled for forcibly giving zinc along with urea

Amethi News: यूरिया के साथ जबरन जिंक देने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त

संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी Updated Sat, 23 Aug 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
Shop's license cancelled for forcibly giving zinc along with urea
भादर में सहकारी समिति पर लोगों से जानकारी लेते उपकृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार और एसडीएम अमेठी आश
विज्ञापन
अमेठी सिटी। धान की फसल में डालने के लिए इन दिनों यूरिया की मांग बढ़ गई है। किसानों को उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध कराने के लिए शुक्रवार को प्रशासन की संयुक्त टीमों ने जिलेभर में उर्वरक बिक्री केंद्रों और सहकारी समितियों का निरीक्षण किया। यूरिया के साथ जिंक जबरन देने पर एक दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।
Trending Videos




निरीक्षण के दौरान बाजारशुकुल में सरस्वती इंटरप्राइजेज पर किसानों से पूछताछ में पता चला कि यूरिया के साथ जिंक जबरन बेची जा रही थी। इस पर टीम ने तत्काल प्रभाव से दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया और एनपीके का नमूना जांच के लिए लिया। भादर ब्लॉक में उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार और एसडीएम अमेठी आशीष सिंह ने टीकरमाफी व भादर समितियों की जांच की। यहां 14.5 टन यूरिया ट्रक से उतारी जा रही थी, जबकि डेमा समिति में 500 बोरी यूरिया कृषकों को वितरित की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन



इसी तरह जायस और फुरसतगंज क्षेत्र में एसडीएम तिलोई अमित सिंह व जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने कई समितियों और दुकानों का निरीक्षण किया। जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि पाली समिति में 550 बोरी यूरिया की आपूर्ति मिल चुकी है, जिसका वितरण तत्काल शुरू किया गया। निरीक्षण में सभी विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि रेट बोर्ड प्रदर्शित करें। स्टॉक रजिस्टर अपडेट रखें और केवल पीओएस मशीन से खतौनी के आधार पर ही उर्वरक दें।


उन्होंने चेतावनी दी कि सीमावर्ती जिलों को खाद बेचने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बताया गया कि जल्द ही जिले को सहकारी क्षेत्र से 9360 क्विंटल एमटी और निजी क्षेत्र से 4000 क्विंटल यूरिया की नई खेप अयोध्या व रायबरेली से मिलेगी। किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्रत्येक कृषक को उसकी जोत के अनुसार खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed