{"_id":"6849d984e2f210094e0ff274","slug":"the-aim-of-vidya-bharati-is-to-develop-hinduism-amethi-news-c-96-1-ame1008-142306-2025-06-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: हिंदुत्व का विकास विद्या भारती का उद्देश्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: हिंदुत्व का विकास विद्या भारती का उद्देश्य
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 12 Jun 2025 01:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश की ओर से परतोष स्थित एक निजी विद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय प्रधानाचार्य प्रशिक्षण वर्ग के 9वें दिन विद्या भारती के विविध विषयों पर चर्चा की गई।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री व संघ के वरिष्ठ प्रचारक यतींद्र कुमार शर्मा ने प्रधानाचार्यों को बताया कि वर्ष 1952 में गोरखपुर जिले में पहला विद्यालय शुरू हुआ, जिसके प्रथम आचार्य कृष्णकांत नियुक्त हुए। उन्होंने पक्कीबाग गोरखपुर में भवन की व्यवस्था करके जनसंपर्क के माध्यम से पहला विद्यालय प्रारंभ किया। धीरे-धीरे शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर खोले गए। ग्राम भारती ग्रामीण क्षेत्र का विद्यालय चलाने की जिम्मेदारी राम प्रताप सिंह को सौंपी गई।
उन्होंने कहा कि एक प्रधानाचार्य के पास जनसंपर्क सूची होनी चाहिए। संपर्क एक कला है, जिसमें जातीय भावना नहीं होनी चाहिए। सर्व समाज से संपर्क बनाना चाहिए। हमें संतों, डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों, महिलाओं, व्यापारियों आदि सभी से संपर्क बनाना चाहिए, जिससे एक अच्छा विद्यालय स्थापित हो। विद्या भारती का उद्देश्य हिंदुत्व का विकास करना है। हमें बच्चों को देशभक्त बनाना और समाज में परिवर्तन लाना है। प्रधानाचार्य योजक, कल्पनाशील होना चाहिए। इस दौरान काशी संभाग निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, प्रदेश प्रचार प्रमुख संतोष मिश्र आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री व संघ के वरिष्ठ प्रचारक यतींद्र कुमार शर्मा ने प्रधानाचार्यों को बताया कि वर्ष 1952 में गोरखपुर जिले में पहला विद्यालय शुरू हुआ, जिसके प्रथम आचार्य कृष्णकांत नियुक्त हुए। उन्होंने पक्कीबाग गोरखपुर में भवन की व्यवस्था करके जनसंपर्क के माध्यम से पहला विद्यालय प्रारंभ किया। धीरे-धीरे शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर खोले गए। ग्राम भारती ग्रामीण क्षेत्र का विद्यालय चलाने की जिम्मेदारी राम प्रताप सिंह को सौंपी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि एक प्रधानाचार्य के पास जनसंपर्क सूची होनी चाहिए। संपर्क एक कला है, जिसमें जातीय भावना नहीं होनी चाहिए। सर्व समाज से संपर्क बनाना चाहिए। हमें संतों, डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों, महिलाओं, व्यापारियों आदि सभी से संपर्क बनाना चाहिए, जिससे एक अच्छा विद्यालय स्थापित हो। विद्या भारती का उद्देश्य हिंदुत्व का विकास करना है। हमें बच्चों को देशभक्त बनाना और समाज में परिवर्तन लाना है। प्रधानाचार्य योजक, कल्पनाशील होना चाहिए। इस दौरान काशी संभाग निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, प्रदेश प्रचार प्रमुख संतोष मिश्र आदि मौजूद रहे।