{"_id":"69235d1a3fbda9246b0164d8","slug":"jamo-sarme-road-will-be-widened-amethi-news-c-96-1-ame1002-152922-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: चौड़ा कराया जाएगा जामों–सरमे मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: चौड़ा कराया जाएगा जामों–सरमे मार्ग
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जामों क्षेत्र के सरमे मार्ग के चौड़ीकरण और मरम्मत को शासन से 2.24 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। लोक निर्माण विभाग ने निविदा जारी कर दी है और निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस मार्ग के दुरुस्त होने से क्षेत्र के लगभग डेढ़ लाख लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा।
यह मार्ग भोए बाजार, मठिया सरमे, भगत का पुरवा, धनेपुर, पटखा चौराहा, बीरीपुर और केशवपुर रेसी सहित कई गांवों को जोड़ते हुए मुसाफिरखाना मार्ग से मिलता है। उपेक्षा के कारण सड़क लंबे समय से बदहाल है। जगह-जगह हुए गड्ढों के कारण बरसात में स्थिति बेहद खराब हो जाती है। स्कूली बच्चों, मरीजों और आम लोगों का आवागमन कठिन हो जाता है।
ट्रैक्टर, बाइक और छोटे वाहन अक्सर फंस जाते है। गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने इस मार्ग की बदहाल स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग से इसे प्राथमिकता पर दुरुस्त कराने का आग्रह किया था। विभाग ने तकनीकी सर्वे कराकर सड़क के नवीनीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा, जिसके मंजूर होते ही मार्ग को नए स्वरूप में विकसित करने की प्रक्रिया आगे बढ़ गई।
मानक के अनुरूप होगा काम
प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि ठेकेदार चयन की प्रक्रिया जारी है। निर्माण कार्य को निर्धारित मानक के अनुसार अवर अभियंता की निगरानी में तय समय में पूरा कराया जाएगा। इसके साथ मार्ग का पांच वर्षों तक अनुरक्षण भी ठेकेदार की जिम्मेदारी में रहेगा।
Trending Videos
यह मार्ग भोए बाजार, मठिया सरमे, भगत का पुरवा, धनेपुर, पटखा चौराहा, बीरीपुर और केशवपुर रेसी सहित कई गांवों को जोड़ते हुए मुसाफिरखाना मार्ग से मिलता है। उपेक्षा के कारण सड़क लंबे समय से बदहाल है। जगह-जगह हुए गड्ढों के कारण बरसात में स्थिति बेहद खराब हो जाती है। स्कूली बच्चों, मरीजों और आम लोगों का आवागमन कठिन हो जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रैक्टर, बाइक और छोटे वाहन अक्सर फंस जाते है। गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने इस मार्ग की बदहाल स्थिति को देखते हुए लोक निर्माण विभाग से इसे प्राथमिकता पर दुरुस्त कराने का आग्रह किया था। विभाग ने तकनीकी सर्वे कराकर सड़क के नवीनीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा, जिसके मंजूर होते ही मार्ग को नए स्वरूप में विकसित करने की प्रक्रिया आगे बढ़ गई।
मानक के अनुरूप होगा काम
प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि ठेकेदार चयन की प्रक्रिया जारी है। निर्माण कार्य को निर्धारित मानक के अनुसार अवर अभियंता की निगरानी में तय समय में पूरा कराया जाएगा। इसके साथ मार्ग का पांच वर्षों तक अनुरक्षण भी ठेकेदार की जिम्मेदारी में रहेगा।