{"_id":"695ea80f0a63fd8504008985","slug":"the-bridge-built-on-pali-ghat-will-make-the-way-to-ayodhya-easier-amethi-news-c-96-1-ame1002-156052-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: पाली घाट पर बना पुल, अयोध्या की राह होगी आसानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: पाली घाट पर बना पुल, अयोध्या की राह होगी आसानी
विज्ञापन
बाजारशुकुल के पाली घाट पर बना सेतु।
- फोटो : बाजारशुकुल के पाली घाट पर बना सेतु।
विज्ञापन
बाजारशुकुल। गोमती नदी के पाली घाट पर निर्माणाधीन पुल का काम लगभग पूरा हो गया है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में पुल का लोकार्पण प्रस्तावित है। पुल चालू होते ही अमेठी से अयोध्या का सफर आसान होगा और कम दूरी तय करनी पड़ेगी। हालांकि, यह पुल तीन साल में बनना था, लेकिन निर्माण में सात साल लग गए।
पाली गांव में सेतु निगम की योजना के तहत 20.23 करोड़ रुपये की लागत से 181.58 मीटर लंबा, पांच पिलर वाला पुल तैयार किया गया है। निर्माण कार्य अप्रैल 2019 में शुरू हुआ था। अब पुल का मुख्य ढांचा पूरा हो चुका है। दोनों ओर करीब 200-200 मीटर संपर्क मार्ग का निर्माण भी अंतिम दौर में है। कार्य पूर्ण होते ही यातायात शुरू करने की तैयारी है। पुल के दूसरे छोर पर बसे समदा, पूरे बोधी, कबरियन का पुरवा, पूरे बढ़इन, तिवारी का पुरवा और पूरे कुर्मी आदि गांवों के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। खेती, शिक्षा, इलाज और बाजार तक पहुंच आसान होगी।
रामनगरी की दूरी होगी कम
अभी बाजारशुकुल क्षेत्र के लोग रीछ घाट पुल से रुदौली, बेलसर, फैजाबाद होते हुए अयोध्या जाते हैं। बाजारशुकुल से अयोध्या जाने के लिए करीब 85 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ रही है। पुल बन जाने से लोग सैदपुर, मिल्कीपुर होते हुए फैजाबाद और अयोध्या पहुंचेगी। लगभग 15 किलोमीटर कम सफर करना पड़ेगा।
कोविड काल में बाधित रहा निर्माण
निर्धारित योजना के अनुसार पुल का निर्माण 36 माह में पूरा होना था। तय समय निकलने के बाद भी परियोजना पूरी नहीं हो सकी। नदी में पिलर खड़े होने के बाद कोविड काल में कार्य प्रभावित रहा। इसी कारण निर्माण अवधि बढ़ी। अब जाकर पुल का निर्माण पूरा हो सका है।
जल्द शुरू होगा आवागमन
सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत सिंह ने बताया कि पाली घाट पुल पर संपर्क मार्ग का कार्य अंतिम चरण में है। सभी अवशेष कार्य 31 जनवरी से पहले पूरे कर पुल से यातायात शुरू कराया जाएगा।
Trending Videos
पाली गांव में सेतु निगम की योजना के तहत 20.23 करोड़ रुपये की लागत से 181.58 मीटर लंबा, पांच पिलर वाला पुल तैयार किया गया है। निर्माण कार्य अप्रैल 2019 में शुरू हुआ था। अब पुल का मुख्य ढांचा पूरा हो चुका है। दोनों ओर करीब 200-200 मीटर संपर्क मार्ग का निर्माण भी अंतिम दौर में है। कार्य पूर्ण होते ही यातायात शुरू करने की तैयारी है। पुल के दूसरे छोर पर बसे समदा, पूरे बोधी, कबरियन का पुरवा, पूरे बढ़इन, तिवारी का पुरवा और पूरे कुर्मी आदि गांवों के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। खेती, शिक्षा, इलाज और बाजार तक पहुंच आसान होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामनगरी की दूरी होगी कम
अभी बाजारशुकुल क्षेत्र के लोग रीछ घाट पुल से रुदौली, बेलसर, फैजाबाद होते हुए अयोध्या जाते हैं। बाजारशुकुल से अयोध्या जाने के लिए करीब 85 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ रही है। पुल बन जाने से लोग सैदपुर, मिल्कीपुर होते हुए फैजाबाद और अयोध्या पहुंचेगी। लगभग 15 किलोमीटर कम सफर करना पड़ेगा।
कोविड काल में बाधित रहा निर्माण
निर्धारित योजना के अनुसार पुल का निर्माण 36 माह में पूरा होना था। तय समय निकलने के बाद भी परियोजना पूरी नहीं हो सकी। नदी में पिलर खड़े होने के बाद कोविड काल में कार्य प्रभावित रहा। इसी कारण निर्माण अवधि बढ़ी। अब जाकर पुल का निर्माण पूरा हो सका है।
जल्द शुरू होगा आवागमन
सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत सिंह ने बताया कि पाली घाट पुल पर संपर्क मार्ग का कार्य अंतिम चरण में है। सभी अवशेष कार्य 31 जनवरी से पहले पूरे कर पुल से यातायात शुरू कराया जाएगा।