{"_id":"690b9ddc1fcdd6b44105b56b","slug":"the-house-of-the-brothers-who-conspired-in-the-shooting-incident-was-found-built-on-protected-land-major-action-is-being-prepared-amethi-news-c-96-1-ame1002-151708-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: गोलीकांड के साजिशकर्ता भाइयों का मकान सुरक्षित भूमि पर बना मिला, बड़ी कार्रवाई की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: गोलीकांड के साजिशकर्ता भाइयों का मकान सुरक्षित भूमि पर बना मिला, बड़ी कार्रवाई की तैयारी
विज्ञापन
साजिशकर्ता के मकान के पास मौजूद राजस्व कर्मी व पुलिस टीम।
- फोटो : साजिशकर्ता के मकान के पास मौजूद राजस्व कर्मी व पुलिस टीम।
विज्ञापन
अमेठी सिटी। गौरीगंज के टांडा-बांदा हाईवे पर सोमवार को हुए गोलीकांड के मुख्य साजिशकर्ताओं पर प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी है। बुधवार को राजस्व टीम पूरे सूबेदार ऐंधी गांव पहुंची, जहां आरोपी सगे भाई मोहम्मद इस्लाम और जलील के मकान व आसपास की भूमि की पैमाइश की। टीम के गांव पहुंचते ही गांव में अफरातफरी मच गई। मकान के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकती है। हालांकि, इस बात पर अभी अफसर चुप्पी साधे बैठे हैं।
जानकारी के अनुसार राजस्व टीम ने उस भूखंड की सीमांकन प्रक्रिया पूरी की, जिस पर दोनों भाइयों का मकान बना हैं। चर्चा है कि जांच में मकान सुरक्षित भूमि पर निर्मित पाया गया है। इसके बाद क्षेत्र में यह चर्चा तेजी से फैल गई कि गोलीकांड से जुड़े साजिशकर्ताओं के मकानों पर प्रशासन जल्द कार्रवाई कर सकता है। टीम में राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौजूद रहे, जिन्होंने मौके पर नापजोख कर रिपोर्ट तैयार की। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपी भाइयों के परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। प्रशासन की इस गतिविधि से पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
शिकायतों के आधार पर की गई कार्रवाई
एसडीएम प्रीति तिवारी ने बताया कि ऐंधी गांव में सुरक्षित भूमि पर कब्जे की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों की जांच के लिए राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया था। सरकारी भूमि पर हुए कब्जे को चिह्नित किया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद सुरक्षित भूमि पर हुए अतिक्रमण को नियमानुसार खाली कराया जाएगा।
इन पर हैं आरोप
पीड़ित अंकित सिंह पर फायरिंग करने का मुकदमा कासिमपुर गांव निवासी संदीप कुमार, रायबरेली के नसीराबाद के बिन्नवा गांव निवासी उदय सिंह व चार अज्ञात पर लिखा गया है। इनके अलावा गौरीगंज के पूरे सूबेदार ऐंधी गांव निवासी मोहम्मद इस्लाम, जलील, दौलतपुर ऐंधी के मोहम्मद वसीम और जायस के तोमड़ का पुरवा गांव निवासी सूरज पर वारदात की साजिश रचने का आरोप है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार राजस्व टीम ने उस भूखंड की सीमांकन प्रक्रिया पूरी की, जिस पर दोनों भाइयों का मकान बना हैं। चर्चा है कि जांच में मकान सुरक्षित भूमि पर निर्मित पाया गया है। इसके बाद क्षेत्र में यह चर्चा तेजी से फैल गई कि गोलीकांड से जुड़े साजिशकर्ताओं के मकानों पर प्रशासन जल्द कार्रवाई कर सकता है। टीम में राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौजूद रहे, जिन्होंने मौके पर नापजोख कर रिपोर्ट तैयार की। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपी भाइयों के परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। प्रशासन की इस गतिविधि से पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायतों के आधार पर की गई कार्रवाई
एसडीएम प्रीति तिवारी ने बताया कि ऐंधी गांव में सुरक्षित भूमि पर कब्जे की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों की जांच के लिए राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया था। सरकारी भूमि पर हुए कब्जे को चिह्नित किया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद सुरक्षित भूमि पर हुए अतिक्रमण को नियमानुसार खाली कराया जाएगा।
इन पर हैं आरोप
पीड़ित अंकित सिंह पर फायरिंग करने का मुकदमा कासिमपुर गांव निवासी संदीप कुमार, रायबरेली के नसीराबाद के बिन्नवा गांव निवासी उदय सिंह व चार अज्ञात पर लिखा गया है। इनके अलावा गौरीगंज के पूरे सूबेदार ऐंधी गांव निवासी मोहम्मद इस्लाम, जलील, दौलतपुर ऐंधी के मोहम्मद वसीम और जायस के तोमड़ का पुरवा गांव निवासी सूरज पर वारदात की साजिश रचने का आरोप है।