सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Amethi News ›   The house of the brothers who conspired in the shooting incident was found built on protected land, major action is being prepared.

Amethi News: दफ्तर से नहीं निकल रहे अफसर, हाईवे पर ट्रकों का जमावड़ा

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन
The house of the brothers who conspired in the shooting incident was found built on protected land, major action is being prepared.
बरनाटीकर के पास हाईवे किनारे कतारों में खड़े ट्रक। - फोटो : बरनाटीकर के पास हाईवे किनारे कतारों में खड़े ट्रक।
विज्ञापन
अमेठी सिटी। जिले के विभिन्न राजमार्गों पर खड़े भारी वाहन प्रशासन का मुंह चिढ़ा रहे हैं। हाईवे पर ट्रकों का जमावड़ा राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। जिम्मेदार अफसर अपने दफ्तरों से नहीं निकल रहे हैं, जिसका खामियाजा आम-ओ-खास को भुगतना पड़ रहा है। हाईवे पर भारी वाहनों के खड़े होने से आएदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।इसके बावजूद प्रशासनिक अमला गंभीर नहीं हो रहा है। हाईवे के किनारे अक्सर ढाबा और पेट्रोलपंप के आसपास सबसे ज्यादा अवैध पार्किंग की जा रही है। सरकार की सख्ती के बावजूद नियमों की अनदेखी हो रही है।
Trending Videos

हाईवे पर दोनों तरफ लगी एक किलोमीटर से लंबी कतार
बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह करीब 10 बजे बरनाटीकर से लेकर लोदी बाबा पुल तक करीब एक किलोमीटर दूरी में 100 से अधिक ट्रक खड़े मिले। बरनाटीकर के पास एक मिल व गोदाम है, ये ट्रक वहीं माल उतारने के लिए आए थे। ट्रक हाईवे की आधी सड़क घेरे हुए थे। वहीं, गौरीगंज-चिलबिला मार्ग पर सैंठा तिराहा से आगे स्थित पेट्रोल पंप के पास और टिकरिया स्थित सीओ कार्यालय से लेकर टिकरिया तिराहा तक दोनों ओर ट्रकों की कतार लगी दिखी।
विज्ञापन
विज्ञापन

दूसरे की परवाह नहीं, हाईवे पर खड़े कर दिए ट्रक
बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मुंशीगंज के एचएएल व सनहा गांव के पास कई ढाबे हैं। यहां हाईवे पर चालक अपनी ट्रक खड़ी कर देते हैं। इन्हें मार्ग से आवागमन करने वालों की कोई परवाह नहीं। सड़कों पर खड़े वाहन को ओवरटेक करने में आएदिन बड़ी घटनाएं हो जाती हैं। जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर सिर्फ अभियान चलाने की बात कहते हैं।
रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर भी अवैध पार्किंग
जगदीशपुर कस्बे से गुजरने वाले रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर जगह-जगह ट्रकों का जमावड़ा रहता है। बुधवार को जगदीशपुर के मंगौली बाईपास से पहले हाईवे पर दोनों तरफ ट्रकों की कतार दिखी। वहीं जगदीशपुर से अयोध्या की ओर थोरी स्थित गोमती नदी के पास जगह-जगह खुले ढाबों के सामने और जगदीशपुर से रायबरेली की ओर शंकरगंज तक जगह-जगह ट्रकों की कतार लगी मिली। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र के सर्विस मार्गों पर भी भारी वाहनों की कतार दिखी। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
प्रतिदिन होती है कार्रवाई
हाईवे पर गलत दिशा में खड़े वाहनों का प्रतिदिन चालान किया जाता है। हाईवे पर अवैध पार्किंग होती है तो एनएचएआई के अफसरों को कार्रवाई करनी होती है। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।
महेंद्र बाबू, एआरटीओ अमेठी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed