{"_id":"69711c2b5f81a759540a2e7c","slug":"the-monitoring-cell-will-keep-an-eye-on-the-examination-centers-amethi-news-c-96-1-ame1002-157097-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: परीक्षा केंद्रों पर रहेगी मॉनीटरिंग सेल की नजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: परीक्षा केंद्रों पर रहेगी मॉनीटरिंग सेल की नजर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया गया है। परीक्षा केंद्रों की प्रत्येक गतिविधि पर गौरीगंज स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से नजर रखी जाएगी। जीजीआईसी में मॉनीटरिंग कक्ष की स्थापना की गई है, जिसे सक्रिय करते हुए सभी परीक्षा केंद्रों के कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरों को डीबीआर प्रणाली से जोड़ा गया है। इसके माध्यम से परीक्षा से जुड़ी हर गतिविधि पर सीधे नजर रखी जाएगी।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च तक प्रस्तावित हैं। जिले में कुल 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 13410 छात्र और 12770 छात्राएं पंजीकृत हैं। जीजीआईसी में बनाए गए मॉनीटरिंग कक्ष को सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीबी कैमरे के डीबीआर से जोड़ा गया है। ऑनलाइन निगरानी के लिए सेल 12 इकाइयों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक दस परीक्षा केंद्रों पर एक कंप्यूटर के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था बनाई गई है।
हर इकाई को बड़ी एलईडी स्क्रीन से जोड़ा जाएगा, जिससे किसी भी केंद्र के किसी भी कक्ष की स्थिति स्पष्ट रूप से देखी जा सकेगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मुख्य द्वार से लेकर परीक्षा कक्ष तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डबल लॉक कक्षों में भी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा कक्षों में दोनों ओर रिकॉर्डिंग की सुविधा वाले कैमरे लगाए गए हैं।
कंट्रोल कक्ष से जुड़ेंगे सभी परीक्षा केंद्र
बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले सभी केंद्र पहचान संख्या और पासवर्ड के माध्यम से यूपी बोर्ड मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी स्थित नियंत्रण कक्ष और जनपद स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष से जोड़े जाएंगे। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में एलईडी स्क्रीन लगाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। यहां पालीवार निगरानी के लिए शिक्षकों की टीम तैनात रहेगी।
परीक्षा केंद्रों पर रहेगी ऑनलाइन नजर
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रतिदिन सभी परीक्षा केंद्रों का भौतिक निरीक्षण संभव नहीं हो पाता था। मॉनीटरिंग कक्ष के माध्यम से अब सभी केंद्रों की नियमित निगरानी संभव होगी। किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने आने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई में भी सुविधा मिलेगी।
Trending Videos
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च तक प्रस्तावित हैं। जिले में कुल 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 13410 छात्र और 12770 छात्राएं पंजीकृत हैं। जीजीआईसी में बनाए गए मॉनीटरिंग कक्ष को सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीबी कैमरे के डीबीआर से जोड़ा गया है। ऑनलाइन निगरानी के लिए सेल 12 इकाइयों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक दस परीक्षा केंद्रों पर एक कंप्यूटर के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था बनाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हर इकाई को बड़ी एलईडी स्क्रीन से जोड़ा जाएगा, जिससे किसी भी केंद्र के किसी भी कक्ष की स्थिति स्पष्ट रूप से देखी जा सकेगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मुख्य द्वार से लेकर परीक्षा कक्ष तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डबल लॉक कक्षों में भी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा कक्षों में दोनों ओर रिकॉर्डिंग की सुविधा वाले कैमरे लगाए गए हैं।
कंट्रोल कक्ष से जुड़ेंगे सभी परीक्षा केंद्र
बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले सभी केंद्र पहचान संख्या और पासवर्ड के माध्यम से यूपी बोर्ड मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी स्थित नियंत्रण कक्ष और जनपद स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष से जोड़े जाएंगे। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में एलईडी स्क्रीन लगाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। यहां पालीवार निगरानी के लिए शिक्षकों की टीम तैनात रहेगी।
परीक्षा केंद्रों पर रहेगी ऑनलाइन नजर
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रतिदिन सभी परीक्षा केंद्रों का भौतिक निरीक्षण संभव नहीं हो पाता था। मॉनीटरिंग कक्ष के माध्यम से अब सभी केंद्रों की नियमित निगरानी संभव होगी। किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने आने पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई में भी सुविधा मिलेगी।
